Apple iPhone 12: जानें एप्पल आईफोन 12 की खूबियां

एप्पल आईफोन 12 सीरीज़ में चार स्मार्टफोन मॉडल हैं - आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स

Updated: Oct 21, 2020, 12:32 AM IST

एप्पल ने अपना लेटेस्ट मोबाइल आईफोन 12 भारत में लॉन्च कर दिया है। आईफोन 12 सीरीज़ में चार स्मार्टफोन शामिल हैं। ये हैं - आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini), आईफोन 12 (iPhone 12), आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) और आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max)।

आईफोन 12 के ये चारों ही मॉडल 5 जी टेक्नॉलजी को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इनमें बेहद पावरफुल ए14 बायोनिक चिप और लेटेस्ट मॉडल आईओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी हैं। इस सीरीज़ का सबसे सस्ता मॉडल आईफोन 12 मिनी और सबसे महंगा मॉडल आईफोन 12 प्रो मैक्स है। एप्पल ने नये आईफोन को ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

आईफोन 12 मिनी

एप्पल आईफोन 12 मिनी  5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज के दो वेरिएंट्स के साथ बाजार में आया है। एप्पल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5 जी स्मार्टफोन है। भारत में आईफोन 12 मिनी के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है। जबकि इसका 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 74,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन वाला टॉप-एंड मॉडल 84,900 रुपये का है। 

आईफोन 12 

आईफोन 12 में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। एप्पल ने दावा किया है कि यह अब तक की सबसे टिकाऊ और बेहतरीन स्क्रीन है। ड्यूल कैमरा वााले आईफोन 12 में मजबूती के लिए सेरेमिक शील्ड भी लगी है। यह 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP वाइड एंगल लेंस से लैस है। इसके कैमरे कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम हैं। इस शानदार फोन की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। 

आईफोन 12 प्रो

एप्पल का आईफोन 12 प्रो मॉडल 6.5 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड + 12 एमपी वाइड एंगल और 12 एमपी टेलीफोटो लेंस से लैस है। इसके साथ ही मेगासेफ वायरलेस ऐक्सेसरीज का सपोर्ट भी दिया गया है। जिसके जरिए मैग्नेटिकली अटैच्ड चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आईफोन 12 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू है। 


आईफोन 12 प्रो मैक्स

एप्पल ने आईफोन 12 प्रो मैक्स मॉडल को 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसमें लिडार (LiDAR) सेंसर दिया गया है जिसे ऑग्मेंटेड रियलिटी इफेक्ट्स के लिए यूज किया जा सकता है। इस सबसे एडवांस्ड आईफोन में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जिसमें 65mm फोकल लेंथ है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट भी है, जो लो लाइट में 87% बेहतर फोटोग्राफ ले सकता है। यह 6 GB रैम के साथ तीन मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB, 256GB और 512GB में मिल रहा है। इसकी कीमत 129,900 रुपये से शुरू होती है। 

850