नीरव मोदी के गहने लेकर HONG KONG से लौटी ED

Hong Kong के गोदाम से लाए 1350 करोड़ की jewellery में नीरव मोदी के साथ मेहुल चौकसी के गहने भी हैं

Publish: Jun 11, 2020, 09:22 PM IST

भारतीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के 1350 करोड़ रुपए के jewellery जब्त किए हैं। यह कीमती गहने भारत सरकार ने उनके हांगकांग के ठिकानों से जब्त किए है। बताया जा रहा है की ED द्वारा उनके कुल 108 कनसाइनमेंट जब्त किए हैं जिनमें 32 नीरव मोदी के और 76 मेहुल चौकसी के हैं। ज्ञात हो की दोनों मशहूर डायमंड कारोबारियों ने पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 हजार करोड़ से अधिक रुपयों का घोटाला कर भारत से भाग गया है। नीरव फिलहाल फिलहाल यूके की जेल में है और भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें कर रही है। जबकि चौकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली है। 

भारत सरकार ने पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी व मेहुल चौकसी को बड़ा झटका दिया है। लंबे समय से प्रवर्तन निदेशालय दोनों भगोड़ों के संपति जब्त करने में लगी थी। ED ने हांगकांग स्थित एक गोदाम से तकरीबन 1350 करोड़ रुपए के तराशे हुए हीरे, मोती समेत अन्य जवाहरात जब्त किए हैं। कुल 2340 किलो वजन के इन गहनों को मुंबई लाया गया है। ED की इस सफलता के बाद दोनों भगोड़ों के प्रत्यर्पण की कवायद भी तेज हो गयी है। 

बताया जा रहा है की इस दौरान दोनों कारोबारियों के कुल 108 कनसाइनमेंट जब्त किए हैं जिनमें 32 नीरव मोदी के और 76 मेहुल चौकसी के हैं। ED ने इसके पहले भी दोनों के 33 कनसाइनमेंट जब्त किए हैं जिसकी कीमत तकरीबन 137 करोड़ रुपए थी। बता दें की सोमवार को मुंबई के स्पेशल PMLA कोर्ट ने दोनों कारोबारियों के 1400 रुपए जब्त करने का आदेश दिया था। फिलहाल नीरव मोदी लंदन के एक जेल में बंद हैं वहीं मेहुल चौकसी ने एंटीगुआ कि नागरिकता ले ली है। 

मामले पर प्रवर्तन निदेशालय ने बयान जारी कर बताया है कि इस कीमती सामानों को 2018 में दुबई से हांगकांग शिफ्ट किया गया था जिसके बाद उसी साल जुलाई में ED को यह सूचना प्राप्त हो गयी थी। ये सामान हांगकांग के एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम में रखा गया था। इस मूल्यवान सामानों को भारत लाने के लिए एजेंसी लंबे समय से प्रयासरत थी तथा हांगकांग के अधिकारियों के लगातार संपर्क में थी। इसके बाद बुधवार को सभी प्रक्रियाओं व औपचारिकताओं को पूरा कर भारत लाया गया।