Air India One: पीएम मोदी के लिए आया अमेरिकी राष्ट्रपति जैसा विशेष विमान, कांग्रेस ने कहा, आशा है अब कोरोना भाग जाएगा

Special Aircraft For PM Modi: पीएम मोदी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जैसा विशेष विमान दिल्ली पहुंचा, विमान बोइंग 777 में कई विशेषताएं

Updated: Oct 03, 2020, 08:06 AM IST

Photo Courtesy: Business insider
Photo Courtesy: Business insider

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य वीवीआईपी के लिए भारत सरकार ने खास ऑर्डर पर अमरीका में दो एयर इंडिया वन (बोइंग 777) विमान निर्माण करवाएं हैं। इन दोनों विमानों में से एक विमान गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये विमान एयर इंडिया के कमर्शियल बेड़े में थे और इन्हें अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष विमान एयरफ़ोर्स वन की तर्ज़ पर तैयार करवाया गया है। बोइंग ने इसमें मिसाइल हमले से बचने जैसे सिक्यॉरिटी फीचर्स जोड़े हैं।

मोदी का विमान

एयर इंडिया वन नामक इस विमान की रफ़्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह विमान प्रधानमंत्री की यात्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले वी-747 की जगह लेगा। इस विमान में तमाम तरह की विशेष सुविधाएं दी गई हैं. इसमें एक विशेष सिक्योरिटी सुइट है जिसमें रहते हुए वीआईपी की सुरक्षा को कोई ख़तरा नहीं हो सकता है। इसमें हवा में वीडियो और ऑडियो कम्यूनिकेशन की भी सुविधा है। इस विमान में एक छोटा मेडिकल सेंटर भी बनाया गया है।

ये विमान अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन जैसी कई शक्तियों से लैस है. इस विमान का अपना खुद का मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। इस विमान में मिरर बॉल सिस्टम भी है। ये आधुनिक इंफ्रारेड सिग्नल से चलने वालीं मिसाइलों को  भ्रमित कर सकता है। यानी इस विमान पर मिसाइल हमले का असर नहीं होगा।

इंडिया वन

नवभारत टाइम्स के अनुसार प्लेन के भीतर का यह मीटिंग रूम बेहतरीन है। यहां बैठकर पीएम मीटिंग कर सकते हैं। बोइंग-777 में जो रंग इस्तेमाल किया गया है। इनमें सफेद, हल्का नीला और नारंगी रंग है। हल्का नीला और सफेद रंग का इस्तेमाल अधिक किया गया है जबकि नारंगी रंग की हवाई जहाज के बीच में लाइन दी गई है।अख़बार के मुताबिक़, इन दोनों विमानों को अपग्रेड करने पर 8,400 करोड़ रुपये का ख़र्च आया है। 

 

 

प्रधानमंत्री के विशेष विमान पर जीतू पटवारी का ट्वीट 

पीएम मोदी के लिए तैयार विशेष विमान पर एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट किया कि मोदी जी आपको नए विमान की बधाई। दोस्तो अब मुझसे नाराज मत होना क्योंकि न तो में इसकी कीमत बता रहा हूँ और ना ही इसके इंटीरियर की जानकारी दे रहा हूँ। आशा हैं की अब देश से कोरोना भाग जाएगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा और हमारी अर्थव्यवस्था भी सुधर जाएगी।