Rajyasabha: आज की सबसे चर्चित तस्वीर

राज्यसभा में शपथ के बाद जब रूबरू हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया

Publish: Jul 23, 2020, 08:44 AM IST

नई दिल्ली। राज्यसभा में नए सदस्यों के शपथ-ग्रहण के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और BJP में शामिल हो चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया का आमना-सामना हुआ तो यह तस्वीर वर्तमान राजनीति की सबसे चर्चित तस्वीरों में से एक बन गई।

22 जुलाई को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दूसरी बार राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है। इस दौरान यह दिलचस्प तस्वीर सामने आई। सदन में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का आमना-सामना हुआ तब दोनों ने मास्क पहना हुआ था। दोनों ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया। इस दौरान राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। 

इस तस्वीर की चर्चा सबसे ज़्यादा हो रही है क्योंकि दोनों नेता मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि हैं। दिग्विजय सिंह इनदिनों विचारधारा के साथ समझौता करने को लेकर सिंधिया के प्रति हमलावर हैं। दूसरी तरफ सिंधिया खुद को टाइगर बता कर कांग्रेस से लोहा ले रहे हैं। प्रदेश में 26 सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें से सबसे ज़्यादा 19 सीट सिंधिया के क्षेत्र में है। इसी कारण BJP में सिंधिया को भरपूर तवज्जो दी जा रही है। इस दिलचस्प राजनीतिक समीकरण के कारण के कारण यह तस्वीर अधिक प्रासंगिक बन गई।