Pali Rajasthan: जवाई डैम के किनारे ज़िन्दगी

राजस्थान के पाली ज़िले में सुमेरपुर शहर के पास जवाई नदी पर 1946 में जोधपुर महाराजा उम्मेद सिंह ने बांध का निर्माण कराया था। इस बांध के बनने से ना सिर्फ़ इलाक़े की बिजली की कमी दूर हुई बल्कि आसपास के इलाक़े में पानी की सप्लाई में भी मदद मिली। लेकिन इस इलाक़े में तेंदुए की मौजूदगी और बांध की वजह से बनी झील की ख़ूबसूरती ने हाल के दिनों में वन प्रेमियों और पर्यटकों का ध्यान खींचा है। स्थानीय समुदाय का रहन सहन और विदेशी पक्षियों का बड़ी तादाद में आना भी पर्यटकों को लुभा रहा है

Updated: Oct 09, 2020, 01:23 PM IST

Previous Next 
जवाई डैम में विचरण करती फ्लैमिंगोज की विभिन्न प्रजातियाँ
3 / 4

3. जवाई डैम में विचरण करती फ्लैमिंगोज की विभिन्न प्रजातियाँ

जवाई डैम में पिछले कुछ सालों से वॉटर बर्ड्स यानी जलीय पक्षियों का आना बढ़ा है। यहां सुरखाब और फ्लेमिंगो जैसे पक्षियों का डेरा आम देखने को मिलता है