अद्भुत भोपाल, खूबसूरती बेमिसाल

झीलों के शहर भोपाल की सुंदरता को निहारने के बाद इसे कैमरे में कैद करने को मजबूर हो जाएंगे आप

Updated: Mar 06, 2021, 08:19 AM IST

Previous
मिटों हॉल रुफ टाप से दिखेगा भोपाल का खूबसूरत नजारा
4 / 4

4. मिटों हॉल रुफ टाप से दिखेगा भोपाल का खूबसूरत नजारा

अगर आप भोपाल के नवाबी पकवानों का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह आपको मिंटो हॉल रूफ टाप पर आसानी से मिल सकता है। मिंटो हाल का नाम तत्कालीन वायसराय लॉर्ड मिंटो के नाम पर रखा गया है।  कहा जाता है कि इसका आकार लॉर्ड पंचम के क्राउन के जैसा है। मिंटो हाल के निर्माण के लिए ज्यादातर सामान इंग्लैंड से मंगवाया गया था। ब्रिटेन से लाया गया सीमेंट और इंटें यहां तक की मिट्टी लगाई गई थी। पहले यहां पुलिस मुख्यालय फिर 1946 में इंटर कॉलेज और फिर सितंबर 1956 से 1996 तक विधानसभा भवन संचालित होता था। अब इसके वास्तविक स्वरूप को बनाए रखते हुए इसे कन्वेंशन सेंटर के रुप में संचालित किया जा रहा है, जहां करीब 11 सौ लोगों के बैठने का इंतजाम है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।