नशे में धुत BJP नेता ने कार से पांच को रौंदा, दो की मौत, पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार

मुरैना में भाजपा नेता की कार ने घर के बाहर अलाव ताप रहे पांच लोगों को कुचल दिया। कार को भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया चला रहा था।

Updated: Dec 27, 2025, 12:49 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भाजपा नेता की कार ने घर के बाहर अलाव ताप रहे पांच लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं, पुलिस पर राजनीतिक दबाव के कारण आरोपी को भगाने के आरोप लग रहे हैं।

घटना पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोटई रोड की है। शुक्रवार रात नशे में धुत भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया ने स्विफ्ट कार से सड़क किनारे आग ताप रहे पांच लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। इलाज के दौरान रामदत्त राठौर (उम्र 65 साल) और अर्नव लाक्षाकार (उम्र 10 साल) की मौत हो गई। दोनों मृतक राठौर मोहल्ला बायपास रोड वार्ड क्रमांक 3 पोरसा के निवासी थे। तीन लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

आरोप है कि बीजेपी नेता दीपेंद्र भदौरिया शराब के नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बीजेपी नेता को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद भदौरिया को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि वह पुलिस की हिरासत से भाग गया।

आरोपी के फरार होने के बाद परिजन और ग्रामीण भड़क उठे और मौके पर जमकर हंगामा किया। इसके विरोध में नाराज लोगों ने हाईवे पर करीब 20 मिनट तक जाम लगाया और पुलिस पर आरोपी को भगाने के आरोप लगाए। आरोपी भदौरिया भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष है। ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक दबाव में पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया।

मामला तूल पकड़ता देख एसडीओपी रवि भदौरिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया। पुलिस का कहना है कि फरार भाजपा नेता की तलाश की जा रही है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।