Polar Bears: 21वीं सदी के अंत तक खत्म हो जाएंगे

जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो हो सकता है कि हम धरती के सबसे प्यारे जानवर पोलर बियर को हमेशा के लिए खो देंगे

Publish: Jul 22, 2020, 08:34 PM IST

Previous Next 
सबसे पहले खत्म होंगे शावक
3 / 5

3. सबसे पहले खत्म होंगे शावक

अध्ययन में शामिल पोलर बीयर्स इंटरनेशनल के मुख्य वैज्ञानिक डॉ स्टीवन एमस्ट्रुप ने बीबीसी न्यूज़ को बताया है कि "सबसे पहले, हम शावकों के अस्तित्व को खो देंगे, शावकों का जन्म तो होगा लेकिन बर्फ मुक्त मौसम में उन्हें जीवित रखने के लिए मादाओं के पास दूध का उत्पादन करने लायक वसा नहीं होगी। हम कितने लंबे समय तक भोजन के बिना जी सकते हैं यह जगजाहिर है और यह सभी प्रजातियों के लिए भी यह बात लागू होती है। शोधकर्ता यह भी अनुमान लगाया है कि आर्कटिक के विभिन्न हिस्सों में हम कब तक इन थ्रेसहोल्डों तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है जिन क्षेत्रों में पोलर बीयर रहते हैं वहां ये पहले ही हो चुका है।