Polar Bears: 21वीं सदी के अंत तक खत्म हो जाएंगे

जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो हो सकता है कि हम धरती के सबसे प्यारे जानवर पोलर बियर को हमेशा के लिए खो देंगे

Publish: Jul 22, 2020, 08:34 PM IST

Previous Next 
 बियर्स को बचाने का समय अभी भी है
4 / 5

4. बियर्स को बचाने का समय अभी भी है

यह स्टडी विभिन्न पोलर बीयर की आबादियों के लिए सचेत  करती है कि यदि हमें भविष्य में ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं करना है तो आज ही जलवायु परिवर्तन रोकने की राह में कदम बढ़ाने होंगे। अगर समाज एकजुट होकर काम करता है तो हमारे पास पोलर बियर्स को बचाने का समय अभी भी है। वर्तमान ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन परिदृश्य के तहत, यह संभावना है कि कुछ पोलर बियर्स के अलावा उनकी पूरी आबादी 2100 तक खत्म हो जाएगी। और अगर हम मध्यम उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल कर भी ले तो भी कई आबादी गायब तो अवश्य हो जाएंगी।