Polar Bears: 21वीं सदी के अंत तक खत्म हो जाएंगे

जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो हो सकता है कि हम धरती के सबसे प्यारे जानवर पोलर बियर को हमेशा के लिए खो देंगे

Publish: Jul 22, 2020, 08:34 PM IST

Previous Next 
जलवायु परिवर्तन उनके खत्म होने का प्रमुख कारक
2 / 5

2. जलवायु परिवर्तन उनके खत्म होने का प्रमुख कारक

कनाडा के ओंटारियो में टोरंटो विश्वविद्यालय के डॉ पीटर मोलनार ने बताया है कि भालू जलवायु परिवर्तन का पोस्टर किड बन गया है। उन्होंने कहा कि पोलर बियर्स पहले ही दुनिया के शीर्ष पर बैठे हैं, वहीं अगर बर्फ सिकुड़ जाती है, तो उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं रहेगी। पोलर बीयर को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) द्वारा विलुप्त होने के जोखिम के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें जलवायु परिवर्तन उनके गिरावट का एक प्रमुख कारक है। कई अन्य स्टडी से पता चलता है कि समुद्री बर्फ में गिरावट की वजह से पोलर बियर की संख्या में काफी हद तक गिरावट आ रही है। लेकिन नेचर क्लाइमेट चेंज में प्रकाशित यह स्टडी इस बात को लेकर एक टाइमलाइन भी देता है।