Rajasthan Porn Clips: बीजेपी नेता कालूलाल गुर्जर पर FIR

गुर्जर पर अपने मोबाइल से बीजेपी के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजने का आरोप

Publish: Jun 25, 2020, 04:16 AM IST

राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता व विधानसभा में पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर के मोबाइल से पार्टी के विभिन्न वाट्स एप ग्रुप्स में अश्लील वीडियो क्लिप्स (Porn Video Clips) भेजने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुर्जर ने मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे अपने मोबाइल नंबर से बीजेपी के वाट्सप ग्रुप 'हम साथ-साथ हैं' में महिलाओं के कई अश्लील वीडियो क्लिपिंग्स भेजे हैं। ग्रुप के एक सदस्य ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। हालांकि गुर्जर का कहना है कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। 

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्य सचेतक, पूर्व मंत्री व चार बार के विधायक कालूलाल गुर्जर द्वारा वाट्स एप ग्रुप्स में अश्लील वीडियो क्लिपिंग्स भेजने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। 67 वर्षीय गुर्जर राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता हैं। उनके खिलाफ मंडल पुलिस थाने में बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश गुढ़ा ने शिकायत दर्ज करवाई है।

मुझसे मिलने आए लोगों में से किसी ने भेज दी होगी

इस मामले पर बीजेपी नेता कालूलाल गुर्जर ने सफाई देते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा, 'पिछले विधानसभा चुनाव में जिन लोगों ने मुझे हराने काम किया है वही इस घटना में शामिल हैं। मुझसे रोज मिलने कई लोग आते हैं और उनमें से किसने मेरी मोबाइल से यह वीडियो भेज दी। इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। षड्यंत्रकारियों को डर है कि मेरे साफ छवि के कारण मुझे विधानसभा चुनाव में फिर से टिकट मिलेगी इसलिए उन्होंने मेरे फ़ोन का दुरुपयोग किया है। 

कौन हैं कालू लाल गुर्जर? 

कालू लाल गुर्जर राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायकी का चुनाव जीता है। वे 1990, 1993, 2003 और 2013 में विधायक चुने गए हैं। दो बार राज्य सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया है। इसके पहले वे बीजेपी राजस्थान के मुख्य सचेतक भी रह चुके हैं। फिलहाल मांडल पुलिस ने कमलेश गुढ़ा के शिकायत के बाद गुर्जर के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और 67-A के तहत मामला दर्ज कर लिया है।