BJP virtual rally : अहमद पटेल ने खड़े किए कई सवाल
अहमद पटेल ने पूछा है कि 'क्या ये तथाकथित वर्चुअल रैलियाँ महामारी के प्रसार को नियंत्रित करेंगी?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भाजपा द्वारा आयोजित की जा रही वर्चुअल रैलियों पर निशाना साधा है। राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने भाजपा द्वारा विभिन्न राज्यों में आयोजित की जा रही वर्चुअल रैलियों पर सवाल खड़ा करते हुए इसकी निंदा की है। अहमद पटेल ने रोज़गार, अर्थव्यवस्था, कोरोना महामारी संबंधित कई सवाल उठाए हैं।
अहमद पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के पूछा है कि 'क्या ये तथाकथित वर्चुअल रैलियाँ महामारी के प्रसार को नियंत्रित करेंगी? खोए हुए रोजगार वापस लायेगीं? गरीबों को खाना खिलायेगीं? अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेगीं?'
क्या ये तथाकथित वर्चुअल रैलियाँ महामारी के प्रसार को नियंत्रित करेंगी? खोए हुए रोजगार वापस लायेगीं? गरीबों को खाना खिलायेगीं ? अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेगीं?
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) June 9, 2020