Kapil Sibal : चीनी घुसपैठ की असलियत छिपा रही है सरकार

रक्षा विशेषज्ञों, सेना के रिटायर अधिकारियों के बयान और सैटेलाइट तस्वीरों से साफ होता है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है

Publish: Jun 22, 2020, 07:00 AM IST

source - pti
source - pti

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज भारत चीन सीमा विवाद को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के ज़रिए पत्रकार वार्ता की। कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर वास्तविक नियंत्रण रेखा की वास्तविक स्थिति को छुपाने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा है कि सीमा पर स्थिति बेकाबू हो चुके हैं। मोदी सरकार कह रही है कि सीमा की स्थिति नियंत्रण में है। यह सरासर झूठ है। विशेषज्ञों, आर्मी जनरल्स के बयान और उपग्रह इमेज में पैंगोंग त्सो झील में 8 किलोमीटर तक चीनी घुसपैठ, बंकरों, बोट पैड्स सहित 60 स्थायी संरचनाओं के निर्माण, फिंगर 4 तक कब्जे के सबूतों के बाद भी सरकार चीनी संकट से इनकार क्‍यों कर रही है?

क्या सरकार की नजर में बलिदान व्यर्थ?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस वार्ता के दौरान एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के दौरान दिए गए बयान पर हमला बोला। कपिल सिब्बल ने मोदी के बयान को शर्मनाक बताते हुए प्रधानमंत्री के ऊपर सवालों की झड़ी लगा दी है। सिब्बल ने पूछा है कि 'क्या पीएम का बयान कर्नल बी.संतोष और 19 जवानों की वीरता और सर्वोच्च बलिदान के लिए एक अपमान नहीं है, जिन्होंने गलवान घाटी में हमारे क्षेत्र से चीनियों को निकालने का प्रयास किया? क्या सरकार की नजर में उनका बलिदान व्यर्थ था?' क्या यह सही नहीं है कि चीन ने कभी भी गलवान घाटी को अपना क्षेत्र नहीं बताया? क्या यह भी सही नहीं है कि चीन ने अब गलवान घाटी में घुसपैठ का अपराध किया है ?

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री ने चीनी घुसपैठ के संदर्भ में सर्वदलीय बैठक में अपने संबोधन में कहा कि किसी ने हमारे क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है, वर्तमान में कोई भी हमारे क्षेत्र में नहीं है और न ही किसी ने हमारे पोस्ट पर कब्जा किया है। प्रधानमंत्री के इसी बयान के बाद विवाद काफी बढ़ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को नरेंद्र मोदी की जगह सरेंडर मोदी की संज्ञा दे दी है। हालांकि शनिवार को पीएमओ ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के बयानों को गलत अर्थों व गलत संदर्भ में पेश किया गया।

गौरतलब है कि 15-16 जून की दरमियानी रात को भारतीय सेना और चीनी सेना में हिंसक झड़प हुई थी। जिस वजह से भारतीय सेना के बीस जवान वीर गति को प्राप्त कर शहीद हो गए। तब से ही कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस मोदी सरकार को जवानों की शहादत का ज़िम्मेदार ठहरा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस का सरकार पर आरोप है कि सरकार देश से सीमा की वर्तमान स्थिति देश को नहीं बता रही है।