MP BJP : पूर्व मंत्री कुसुम महदेले बोलीं, वर्चुअल में सब हवा-हवाई
MP cabinet expansion : सतह पर आई BJP नेताओं की नाराज़गी, महदेले से पहले उमा भारती ने भी लिखी चिट्ठी

मध्य प्रदेश बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी किसी तरह उप चुनाव तक सब नियंत्रण में रखा चाहती है मगर जमीनी नेताओं का गुस्सा और आक्रोश थम नहीं रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बाद अब बुंदलेखंड की एक और जमीनी नेता पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने बीजेपी की रीति नीति पर सवाल उठाए हैं।
पूर्व मंत्री महदेले ने बीजेपी में जारी वर्चुअल रैली पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि वर्चुअल और एक्चुअल में जमीन आसमान जैसा अन्तर है। जो कुछ भी वर्चुअल हो रहा है वह सब हवा हवाई ही है।
एमपी बीजेपी में कांग्रेस छोड़ कर आए ज्योतिदित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को लेकर मतभेद की खबरें पहले भी आ रही थीं मगर मंत्रिमंडल गठन के बाद असंतोष सतह पर आ गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी से कार्यकर्ता नाराज हैं।
वर्चुअल और एक्चुअल में जमीन आसमान जैसा अन्तर है।जो कुछ भी वर्चुअल हो रहा है वह सब हवा हवाई ही है।
— kusum singh mahdele (@ikusummahdele) July 4, 2020