HC : याचिका खारिज, राज्‍यसभा चुनाव 19 जनू को

बुधवार को मध्‍य प्रदेश विधानसभा भवन में राज्‍यसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

Publish: Jun 18, 2020, 06:19 AM IST

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग तय हो गई है। हाईकोर्ट ने राज्यसभा चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। इस मामले पर सुनवाई के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया कि समय पर राज्यसभा चुनाव करवाना उसका संवैधानिक दायित्व है। राज्यसभा चुनाव की पूरी तैयारी भी हो चुकी है। निर्वाचन आयोग की दलील है कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि विधानसभा सीटें रिक्त होने पर राज्यसभा चुनाव टाल दिए जाएं।

गौरतलब है कि इंदौर के एक सामाजिक कार्यकर्ता अमन शर्मा ने चुनाव को चुनौती देते हुए ये याचिका दायर की थी,जिसमें  कहा गया था कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 24 सीटें खाली हैं, वहां की जनता का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई विधायक नहीं है।

इस बीच मध्‍य प्रदेश विधानसभा भवन में राज्‍यसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। केंद्रीय पर्यवेक्षक ने सारी तैयारियों को जांचा।