Rahul Gandhi : नरेंद्र मोदी वास्‍तव में Surender Modi

राहुल गांधी ने जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें चीन मसले पर भारत के रवैये को चीन का तुष्टिकरण करने जैसा कहा गया है

Publish: Jun 22, 2020, 02:46 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी बताया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमे बताया गया है कि चीन मसले पर भारत का रवैया चीन का तुष्टिकरण करने जैसा है।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इसी रिपोर्ट के हवाले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी की संज्ञा दी है। इससे पहले राहुल गाँधी ने पीएम द्वारा सर्वदलीय बैठक में सीमा और हिंसा को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी निशाना साधा था। पीएम के बयान पर विवाद बढ़ता देख शनिवार को पीएमओ को स्पष्टीकरण देना पड़ गया।

गौरतलब है कि 15 जूूून सोमवार की रात को चीनी हमले के दौरान भारत के बीस सैनिक वीर गति को प्राप्त कर शहीद हो गए थे। उसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी मोदी सरकार से लगातार सवाल कर रहे हैं।  राहुल गाँधी बार बार प्रधानमंत्री और सरकार से सीमा की वास्तविक स्थिति बयान करने के लिए कह रहे हैं। हालाँकि विपक्ष से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने राहुल गाँधी को विवाद न बढ़ाने की सलाह दी है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कह चुुुुके हैं कि 'यह राजनीती नहीं रणनीति का समय है।'