राहुल से चर्चा में राजीव बजाज ने कहा lockdown से तबाह हुई इकोनॉमी

पश्चिमी जैसे lockdown से corona का प्रसार भी नहीं रुका और जीडीपी औंधे मुंह गिर गई। सरकार ने लोगों को डायरेक्ट पैसे क्यों नहीं दिए

Publish: Jun 05, 2020, 02:33 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चर्चा में मशहूर उद्योगपति व बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने लॉकडाउन को ड्रैकोनियन बताया है। उन्होंने कहा कि जब कोई हेलमेट नहीं पहनता तो कुछ नहीं होता है, अब मगर कोई बिना मास्क पहने निकल रहा तो उसे सड़कों पर बेइज्जत किया जा रहा है। भारत ने कोरोना संकट से निपटने के लिए पश्चिम की ओर देखा और कठोर लॉकडाउन किया। इससे संक्रमण का प्रसार भी नहीं रुका और सकल घरेलू उत्पाद(GDP) औंधे मुंह गिर गया। ऐसे सख्‍त लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था तबाह हो गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना संकट के दौरान देश-विदेश के दिग्गज अर्थशास्त्रियों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बातचीत कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को सुबह मशहूर उद्योगपति राजीव बजाज से लॉकडाउन और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान  राजीव बजाज ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा, 'कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए भारत ने पश्चिमी देशों की ओर देखा जबकि उनकी भौगोलिक स्थिति, रोग प्रतिरोधक क्षमता और तापमान हमसे बिल्कुल अलग है। हमें उनकी नकल नहीं करनी चाहिए थी। हमने सख्त लॉकडाउन को लागू करने के प्रयास किए पर उसमें भी असफल रहे किन्तु इससे हमने अपनी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया। भारत ने कोरोना के कर्व को फ्लैट करने के बजाए अपनी जीडीपी को फ्लैट कर दिया।

मास्क न होने पर देशद्रोही के तमगे

राजीव बजाज ने मास्क न पहनने पर पुलिस द्वारा लोगों को मारने व बेइज्जत करने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'दुनियाभर में भारत ऐसा देश है जहां सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोग अपनी जान गंवाते हैं। अगर कोई व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनता है तो 99.9 फीसदी केस में उसके साथ कुछ नहीं होता है वहीं अगर आज कोई बिना मास्क पहने घर से निकल जाए तो उसके साथ अत्यंत बुरा सलूक किया जा रहा है। बिना मास्क पहने मॉर्निंग या इवनिंग वॉक पर निकलने वालों को पुलिस डंडे मरती है, ऊतक बैठक करवाती है, सड़कों पर बेइज्जत करती है। उनके हाथों में 'मैं गधा हूं' और 'मैं देशद्रोही हूं' जैसे तख्ते पकड़ाए जाते हैं। मैने खुद सड़कों पर बुजुर्गों को डंडे से पिटते देखा है।'

सीधे लोगों के खातों में पैसे भेजने थे

उन्होंने मोदी सरकार द्वारा घोषित आर्थिक राहत पैकेज पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के भारी भरकम आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा तो कर दी है पर इससे सिर्फ 10 फीसदी लोगों को राहत मिलेगी। इसका फायदा जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा। सरकार को निजी संगठनों और गरीब लोगों को सीधे पैसे देने चाहिए थे। मजदूरों को छह महीने तक भी पैसे दिए जाते तो उससे डिमांड बढ़ती और अर्थव्यवस्था पर उतना बोझ भी नहीं बढ़ता। मुझे यह समझ नहीं आया कि सरकार ने लोगों को डायरेक्ट पैसे क्यों नहीं दिए?

लॉकडाउन पूरी तरह से फेल साबित हुआ : राहुल गांधी

इस दौरान कांग्रेस नेता भी अपनी पुरानी मांगों पर कायम रहे। राहुल ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लॉकडाउन के 2 महीने बाद भी हम पहले जैसी स्थिति में आ गए हैं। उन्होंने कहा, 'भारत पहला ऐसा देश है जहां लॉकडाउन के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण का फैलाव हुआ है। यह लॉकडाउन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है।