Unlock 1 :  भगवान के दरबार में Appointment की दरकार

Lockdown 5.0 : कल से खुलेगा उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर, श्रद्धालुओं को करनी होगी प्री-बुकिंग

Publish: Jun 07, 2020, 09:23 PM IST

Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में lockdown लागू किया गया था। अब सबकुछ unlock 1 किया जा रहा है। इसी क्रम में 8 जून से धार्मिक स्‍थल भी खोले जा रहे हैं। उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर भी 8 जून से श्रद्धालुओं के लिए से खोल दिया जाएगा। मगर यहां भगवान से आसानी से नहीं मिला जा सकेगा बल्कि appointment लेना पड़ेगा। महाकाल दर्शन के लिए एक दिन पहले प्री बुकिंग करनी होगी। इसके बाद भी भक्‍त गर्भगृह तक नहीं पहुंच पाएंगे।

उज्जैन के कलेक्टर एवं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में हुई प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ। कोरोना के प्रकोप में चलते 21 मार्च से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर में वर्जित कर दिया गया था।

ऐसे की जाएगी प्री - बुकिंग

महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए अपने एंड्रॉयड फोन से दर्शन के एक दिन पहले ही बुकिंग करनी होगी। जो दर्शनार्थी एंड्राइड मोबाइल एप से बुकिंग नहीं कर सकते है वह टोल फ्री नम्बर 18002331008 पर बुकिंग कर अगले दिन मन्दिर में प्रवेश कर सकेंगे। इन दोनों प्रक्रिया से भी यदि दर्शनार्थी बुकिंग नहीं कर सकते हों तो वह मन्दिर के काउंटर पर दर्शन के लिये बुकिंग करा सकते है। उनको अगले एक या दो दिन में मन्दिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। एक मोबाइल के माध्यम से सप्ताह में एक ही बार कुल पांच भक्‍तों की बुकिंग हो पाएगी। इसके लिए मन्दिर के कंट्रोल रूम में ऑपरेटर बुकिंग हेतु तैनात रहेंगे, जो दर्शनार्थियों से बात कर उनकी बुकिंग करेंगे।

तीन स्लॉट में ही होंगे दर्शन, बीच में किया जाएगा सेनिटाइज

महाकालेश्वर मन्दिर को भक्तों के लिए सुबह 8 बजे शाम के 6 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया है। पहले स्लॉट का समय प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक, दूसरे स्लॉट में प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और तीसरे स्लॉट में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक दर्शन होंगे। तीनों स्लॉट के बीच के समय में सेनीटाइजेशन किया जायेगा। शाम 6 बजे से 7 बजे तक साफ-सफाई आदि करने के बाद दर्शनार्थियों के लिये प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा।

श्रद्धालु गर्भगृह नहीं पहुंच सकेंगे

प्रबंध समिति की बैठक में बताया गया कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिये गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। मन्दिर में पूजन-सामग्री, जल, प्रसाद, अभिषेक, पूजन, कलावा, तिलक पर प्रतिबंध रहेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में स्थित गर्भगृह में श्रद्धालुओं के लिये दर्शन प्रतिबंधित रहेगा। अन्नक्षेत्र एवं धर्मशाला को भी फिलहाल के लिए बन्द रखे जाने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए मन्दिर में दर्शन के लिये आए श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है ।

प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी, बुज़ुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं से मंदिर न आने की अपील

थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा मन्दिर में प्रवेश के समय मुख्य प्रवेश द्वार के सामने ही फुट सेनीटाइजेशन मशीन के द्वारा सेनीटाइजेशन किया जायेगा। श्रद्धालुओं के हाथ धुलवाए जाएंगे। हर दो घंटे में श्रद्धालुओं के द्वारा स्पर्श होने वाली रेलिंग व अन्य स्थानों का सेनीटाइजेशन किया जायेगा। प्रवेश द्वार पर मेडिकल टीम की तैनाती भी की जायेगी। मन्दिर परिसर में कलेक्टर आशीष सिंह ने 65 वर्ष से अधिक एवं 10 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को मन्दिर में न आने की अपील की है।