Ranji Selection : श्रीसंत फिर उतरेंगे क्रिकेट के मैदान में

केरल क्रिकेट संघ ने श्रीसंत को अपनी रणजी टीम में लेने का फैसला किया है, उनके बैन की अवधि सितम्बर 2020 में समाप्त होनी है

Publish: Jun 19, 2020, 08:01 AM IST

Photo courtesy : patrika
Photo courtesy : patrika

आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोप में सात साल का प्रतिबंध झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे एस. श्रीसंत की एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी होगी। केरल क्रिकेट संघ ने श्रीसंत को अपनी रणजी टीम में लेने का फैसला किया है। श्रीसंत पर लगाए गए बैन की अवधि सितम्बर 2020 में समाप्त हो रही है।

भारत के अग्रणी तेज़ गेंदबाज रहे एस. श्रीसंत के कॅरियर पर ग्रहण तब लग गया था जब 2013 में आईपीएल के छठे संस्करण में उन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। उस दौरान श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। श्रीसंत के साथ अजित चंदेला और अंकित चव्हाण पर भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे थे। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।

लंबी चली कानूनी लड़ाई

बीसीसीआई के प्रतिबंध लगाने के बाद श्रीसंत ने लंबी अदालती लड़ाई लड़ी। सबसे पहले दिल्ली की एक विशेष अदालत ने 2015 में श्रीसंत पर लगे सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया था। इसके बाद 2018 में केरल हाई कोर्ट ने बीसीसीआई के उस फैसले पर रोक लगा दी जिसमें बीसीसीआई ने श्रीसंत को ताउम्र क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत के अपराध को बरकार तो रखा लेकिन बीसीसीआई से सज़ा की अवधि कम करने के निर्देश दिए। फिर क्रिकेट बोर्ड ने श्रीसंत पर से आजीवन प्रतिबंध हटाते हुए 7 साल का बैन लगाया। जिसकी अवधि सितम्बर महीने में पूरी हो रही है।

श्रीसंत का भाजपा कनेक्‍शन

क्रिकेटर श्रीसंत को सात साल बंद प्रतिबंध से राहत मिली है। लेकिन इस दरम्यान उन्होंने राजनीति की गुगली सीख ली है। सक्रिय राजनीति में आने के लिए 2016 में बीजेपी में शामिल हुए और केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़े। हालांकि श्रीसंत कांग्रेस प्रत्याशी से हार गए लेकिन अब उनका ये सपना भी है कि वो 2024 के चुनाव में शशि थरूर को हराएं।