CSK vs KXI : पंजाब और चेन्नई की टीम होगी आमने सामने, हारने वाली टीम के लिए प्ले ऑफ्स की राहें हो जाएंगी मुश्किल

IPL 2020: दोनों टीमों ने इस सीज़न चार मुकाबलों में से जीता है एक मात्र मुकाबला , चेन्नई ने लगाई है हार की हैट्रिक

Updated: Oct 05, 2020, 07:50 AM IST

Photo Courtesy: Insidesports
Photo Courtesy: Insidesports

नई दिल्ली। दुबई के मैदान में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला अबसे कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

इस समय अंकतालिका में पंजाब और चेन्नई की टीम आखिरी दो पायदान पर हैं। पंजाब की टीम अभी सातवें पायदान पर है तो वहीं चेन्नई की टीम आखिरी स्थान पर है। दोनों ही टीमें अपने चार मुकाबलों में से एकमात्र मुकाबला ही जीत पाई है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने तो हार की हैट्रिक लगाई है। 

इस मैच को हारने वाली टीम के लिए प्ले ऑफ्स में पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किल हो जाएगा। लिहाज़ा दोनों ही टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। उनके लिए यह करो या मरो की स्थिति के बराबर है। 

क्या कहता है आंकड़ा ? 
आंकड़ों के हिसाब से चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा किंग्स इलेवन पंजाब पर भारी है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने 12 तो पंजाब ने 9 मुकाबले जीते हैं।