SRH VS KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच

IPL 2020: 143 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में ही लक्ष्य कर लिया हासिल

Updated: Sep 27, 2020, 03:35 PM IST

नई दिल्ली। शनिवार को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। 143 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल और इयॉन मॉर्गन की शानदार बल्लेबाज़ी के बदौलत केकेआर ने हैदराबाद की बॉलिंग लाइन अप को धराशाही कर दिया।  

शुभमन गिल ने 70 और मॉर्गन ने 42 रन ठोके। तो वहीं नीतीश राणा की 13 गेंदों में 26 रनों ने भी केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के खलील अहमद, टी नटराजन और राशिद खान को एक एक विकेट मिले। 

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 142 रन ही बना पाई थी। हैदराबाद की पारी की शुरुआत ही धीमी हुई थी। जिसके बाद कोलकाता के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को बांधे रखा। कप्तान वॉर्नर ने 36(30), मनीष पांडे 51(38), और सहा की 30 रनों की पारी के बदौलत हैदराबाद का स्कोर चार विकेटों के नुकसान पर 142 रनों तक पहुंच पाया। केकेआर की तरफ से पैट कमिन्स, रसेल और चक्रवर्ती ने एक एक विकेट झटका। केकेआर की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में केकेआर की टीम अब पांचवे पायदान पर आ गई है। तो वहीं हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे निचले पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय सबसे पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।