RR vs KXIP: राजस्थान की रॉयल जीत, सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का अपना ही रिकार्ड तोड़ा, पंजाब 4 विकेट से हारा

IPL 2020: आईपीएल 2020 के 9 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रन चेज करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, बनाया एक बनाया नया रिकॉर्ड, राजस्थान ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया

Publish: Sep 28, 2020, 03:32 PM IST

Photo Courtesy: IPl Twitter
Photo Courtesy: IPl Twitter

IPL 2020 के 9 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल जीत दर्ज की है। शारजाह में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराते हुए टूर्नामेंट में अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया और मैच भी जीता। संजू सैमसन की 85 रन, स्टीव स्मिथ की 50 रन और फिर राहुल तेवतिया की 53 रन की पारियों के दम पर रॉयल्स की टीम ने इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला जीता है। 

राजस्थान रॉयल्स ने न सिर्फ आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया बल्कि इस टूर्नामेंट में बाद में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया। राहुल, स्मिथ और संजू सैमसन की दिग्गज क्रिकेटरों ने तारीफ की है।

अब तक आईपीएल में सफलतापूर्वक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के ही नाम था। उसने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 217 रन बनाए थे। आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के 247 रनों का लक्ष्य लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट पर 223 रन बनाए थे, लेकिन तब उसे हार का सामना करना पड़ा था। 

रविवार को हुए मैच में टॉस जीत कर राजस्थान ने किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया। पंजाब ने  2 विकेट पर 223 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने शतक तो केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। दोनों के बीच आईपीेएल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हुई। वहीं पारी के आखिरी ओवर में मैक्सवेल 13 रन और निकोलस पूरन ने 25 रन की तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। 

 लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला मैच खेल रहे जोस बटलर तीसरे ही ओवर में चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान संजू सैमसन ने मैच में टीम की वापसी कर दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 81 रन जोड़े। हालांकि स्मिथ और फिर सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन आखिरी के तीन ओवरों में तेवतिया और जोफ्रा आर्चर के छक्कों की मदद से राजस्थान ने 53 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज कर ली। स्मिथ के आउट होने के बाद जब तेवतिया ने 31 गेंद में 7 छक्के की मदद से 53 रन बना कर टीम को जीत दे दी।