IPL 2021: यूएई में खेला जा सकता है अगला आईपीएल

IPL 2020: भारत में कोरोना के हालात काबू में नहीं होने पर विकल्प पर विचार, यूएई में हो सकता है आईपीएल 2021

Updated: Sep 21, 2020, 03:45 AM IST

Photo Courtesy: The Quint
Photo Courtesy: The Quint

नई दिल्ली। आईपीएल के तेरहवें संस्करण का आगाज़ हो चुका है। इसी बीच खबर आ रही है कि आईपीएल के 14 वें संस्करण यानी अगले साल खेला जाना आईपीएल भी यूएई में आयोजित किया जा सकता है। ऐसे कयास शनिवार को अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लगाए जा रहे हैं।  

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों ही क्रिकेट बोर्ड के बीच संबंधों को मधुर और मज़बूत बनाने के लिए कई अहम समझौते हुए हैं। इसी बैठक में अगले साल की शुरुआत में भारत में होने वाले इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज़ और इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन यूएई में कराने पर चर्चा हुई है।  

विभिन्न मीडिया संस्थान बीसीसीआई में मौजूद अपने सूत्रों के हवाले से यह दावा कर रहे हैं कि अगर भारत में अगले साल तक कोरोना के हालात काबू में नहीं आते तो आईपीएल और इंग्लैंड भारत की द्विपक्षीय सीरीज़ यूएई में खेली जा सकती है। खबर है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पहले ही सीरीज़ का आयोजन यूएई में कराने के लिए बीसीसीआई से आग्रह कर चुका है।