भोपाल: सरकारी अस्पताल में समय से नहीं पहुंच रहे डॉक्टर्स-स्वास्थ्यकर्मी, सीएमएचओ ने भेजा नोटिस
भोपाल में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी के दौरान गायब दिखें। सीएमएचओ ने इस पर नाराजगी जताते हुई कार्रवाई की है।

भोपाल। सरकारी अस्पताल में हर दिन मरीज का आना-जाना लगा रहता है। डॉक्टर्स को अधिकांश मरीजों की परेशानी सुनना और उपचार करना होता है। लेकिन, कई बार डॉक्टर समय से अस्पताल नहीं पहुंचते हैं। जिसके कारण लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। भोपाल में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी के दौरान गायब दिखें। सीएमएचओ ने इस पर नाराजगी जताते हुई कार्रवाई की है।
भोपाल के दो बड़े अस्पताल हथाईखेड़ा सिविल अस्पताल और गोविंदपुरा सिविल डिस्पेंसरी में स्टाफ की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। हथाईखेड़ा में सीएमएचओ के औचक निरीक्षण के दौरान 9 डॉक्टर्स समेत 25 कर्मचारी अपनी ऑन ड्यूटी पर उपस्थित नहीं दिखें। साथ ही गोविंदपुरा में भी साथ कर्मचारियों को गंभीर घटना के चलते कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस में एंट्री के नाम पर धोखाधड़ी, भोपाल के डॉक्टर से ठग लिए 10 लाख रुपए
यह कार्रवाई सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने नोटिस जारी किया है। दरअसल इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। डॉक्टर के समय पर ना आने के कारण उन्हें देरी तक रुकना पड़ता है। उनके व्यक्तिगत काम का समय खराब होता है। अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों में मृदुला द्विवेदी (टी.बी. एच. व्ही), हेमा शुक्ला (फार्मासिस्ट), पूजा द्विवेदी (नर्सिंग ऑफिसर), अनुराधा माकोडे (नर्सिंग ऑफिसर), रतना गुर्जर ( टी.बी. एल. टी), बुसरा अजीज (मलेरिया वर्कर) और मेघानंद सपेले (डीडीसी सपोर्ट स्टाफ) शामिल है।