CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा पहले चरण का प्रचार, 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग

Election Campaign in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। ऐसे में आज शाम 5 बजे के बाद प्रथम चरण में मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार थम जाएगा।

Updated: Nov 05, 2023, 09:41 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज शाम 5 बजे पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार थम जायेगा। दो दिन बाद 7 नवंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों के दिग्गज नेता प्रदेश में कई जगहों में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

चुनाव गाइडलाइन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर को जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं, वहां रविवार 5 नवम्बर यानि आज शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं, वहां के प्रत्याशी आज दोपहर तीन बजे तक प्रचार कर सकेंगे। वहीं जिन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होने हैं, वहां के प्रत्याशी शाम 5 बजे तक प्रचार कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: MP में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस, ताजा सर्वे में 130 सीटें जीतने के संकेत

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे वोटिंग होगी। जिनमें कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। वहीं अन्य 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा. जिनमें बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

प्रथम चरण के 20 सीटों पर कुल 223 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें पुरुष प्रत्याशी 198 और महिला प्रत्याशी 25 हैं। इसमें भाजपा और कांग्रेस के 20-20 प्रत्याशी हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 72 हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के 10, जेसीसीजे के 15, बसपा के 15 और गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के 71 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।