इंदौर में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक दिन में 11 लाख पौधे लगाए गए, गृहमंत्री शाह ने भी मां के नाम पौधा रोपा
मोदी का आह्वान एक नारा बन जाएगा, ये किसी ने भी नहीं सोचा था। इंदौर देशभर में स्वाद, स्वच्छता, सुशासन, सहयोग और सहभागिता के लिए जाना जाता है। आज से इंदौर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण के नाम से भी जाना जाएगा: अमित शाह
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रविवार को इंदौर के रेवती रेंज में 11 लाख पौधे लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। कार्यक्रम BSF रेवती रेंज पर सुबह 6 बजे शंख बजाकर शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 12.30 बजे इंदौर आए। गृहमंत्री ने रेवती रेंज स्थित बीएसएफ ग्राउंड में मां के नाम पौधा रोपा।
शाह ने इंदौर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पीएम मोदी का आह्वान एक नारा बन जाएगा, ये किसी ने भी नहीं सोचा था। इंदौर देशभर में स्वाद, स्वच्छता, सुशासन, सहयोग और सहभागिता के लिए जाना जाता है। आज से इंदौर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण के नाम से भी जाना जाएगा। ये दुनिया में मिसाल बनेगा। पूरे देश को ऑक्सीजन देने का काम मप्र करता है। यहां के कुल 31 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर है, ये देश का 12 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर एरिया है।'
गृहमंत्री शाह ने एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रेवती रेंज में पीपल का पेड़ लगाया हैं। इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। इससे पहले अमित शाह ने पितृ पर्वत पर पित्रेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पीएम एक्सिलेंस कॉलेजों का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मप्र नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला प्रदेश है। हम माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी के मार्गदर्शन में परंपरागत विषयों से हटकर नए विषयों, व्यावसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रम पूरे प्रदेश के 55 पीएम एक्सिलेंस कॉलेजों में शुरू कर रहे हैं। हम युवाओं के जीवन को नई दिशा देने के लिए कई नए पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं। हमारा मकसद सिर्फ कागज की डिग्री देना नहीं है। हम युवाओं में स्किल डेवलपमेंट करना चाहते हैं। हमने एविएशन के क्षेत्र में नया कदम उठाते हुए प्रदेश के कई शहरों में एयर टैक्सी शुरू की है। भगवान कृष्ण को 64 कलाएं सीखाने वाली मालवा की इस धरती पर हम युवाओं की स्किल डेवलप करना चाहते हैं।