CG Board Result 2020 : 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित

12वीं में टिकैश वैष्णव व 10वीं में प्रज्ञा कश्यप ने किया टॉप, पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने मारी बाज़ी

Publish: Jun 24, 2020, 12:08 AM IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं- बारहवीं क्लास के रिजल्ट का एलान कर दिया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नतीजे जारी किए हैं। हाईस्कूल में 73.62 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं, वहीं 12वीं का रिजल्ट 78.59 फीसदी है। इस साल दोनों कक्षाओं में मुंगेली जिले के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल में प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। 12वीं में टिकेश वैष्णव ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान पाया है। दसवीं क्लास की मेरिट लिस्ट में टॉप थ्री में प्रदेश की बेटियों ने जगह बनाई है।

10 वीं की मेरिट लिस्ट में टॉप थ्री में बेटियां

पूरे प्रदेश में 10 वीं में प्रज्ञा कश्यप ने सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं। बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत ने 99.33 प्रतिशत और बालोद की भारती यादव ने 98.67 अंको के साथ मेरिट में तीसरा स्थान पाया। वहीं 12 वी क्लास में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने 97.80 के साथ बाजी मारी है। श्रेया अग्रवाल ने 97 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान और तन्नू यादव ने 96.60 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

 कोरोना के कारण 20 मार्च के बाद स्थगित हुई थी परीक्षा

छत्तीसगढ़ में 2 मार्च से 12वीं और 3 मार्च 10वीं की परीक्षा शुरू हुई थी। और 20 मार्च तक ही हो पाईं थी, जिसके बाद कोरोना के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, मई के पहले सप्ताह में दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा हुई थी, लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद राज्य शासन की ओर से 13 मई को परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया गया था। छात्रों को उनके पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर दिए गए हैं। करीब साढ़े तीन हजार छात्रों को बोनस नंबर मिले हैं। यह नंबर उन्हें खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस समेत अन्य कैटेगरी में मिले हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3,87,542 छात्र और 12वीं में छात्र संख्या 2,72,809 शामिल हुए थे।

ये हैं टॉपर

10वीं के टॉपर 
1. प्रज्ञा कश्यप -100 % 
2. प्रशंसा राजपूत - 99.33 % 
3. भारती यादव - 98.67 %

12 वीं के टॉपर 
1. टिकैश वैष्णव - 97.80%
2. श्रेया अग्रवाल - 97% 
3. तनु यादव - 96.60%