Chhattisgarh : BSF के 15 जवान corona positive

छत्तीसगढ़ में बुधवार को BSF के 15 जवान कोरोना संक्रमित मिले , हाल ही में छुट्टी मनाकर लौटे थे सभी जवान

Publish: Jun 25, 2020, 03:12 AM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांकेर में बुधवार को BSF के 15 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 10 जवान बांदे और 5 अंतागढ़ कैंप में तैनात हैं। अब छत्तीसगढ़ में कोविड 19 संक्रमित जवानों का आंकड़ा 34 हो गया है। ये सभी जवान गुजरात और उत्तर प्रदेश से छुट्टियां के बाद लौटे हैं। सभी जवानों को पहले से ही क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया था जहां जांच के दौरान 15 जवान संक्रमित मिले हैं। इसकी पुष्टि CMHO कांकेर ने की है।

वहीं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कल देर रात 1 मरीज़ और बुधवार को 5 नये मरीज़ मिले हैं। वहीं प्रदेश में मंगलवार को बलरामपुर से 9, राजनांदगांव से 21, रायपुर, जांजगीर-चांपा और सरगुजा से 6-6, दुर्ग से 11, बलौदाबाजार, महासमुंद व रायगढ़ से 5-5, कांकेर व नारायणपुर से 3-3, कोरिया से 2, कोरबा व रायगढ़ से 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 2407 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 868 पहुंच गई है। कोरोना बीमारी के प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।