Chhattisgarh: नन्हे जोगी का जोरदार स्वागत
Ajit Jogi: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पोते का हुआ गृह प्रवेश

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और ऋचा जोगी के घर 4 अगस्त को बेटे का जन्म हुआ है। जिसके बाद शनिवार को अमित और ऋचा अपने नन्हें बेटे को लेकर घर पहुंचे। जहां बच्चे का गृह प्रवेश बड़ी धूमधाम से किया गया। नन्हें जोगी का स्वागत गाजे बाजे और फूलों की वर्षा के साथ हुआ।
जोगी परिवार का मानना है कि अजीत जोगी उनके घर में एक बार फिर वापस आ गए हैं। जिससे जोगी परिवार में खुशियां दुगुनी हो गई हैं। बच्चे के गृह प्रवेश के मौके पर दादी याने कोटा विधायक रेणु जोगी ने अजीत जोगी की इच्छानुसार उनके गृह जिले गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में स्वास्थ्य संबंधी सेवाऐं जनता को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उनकी एंबुलेंस और दो व्हील चेयर को स्मृति स्वरूप मरवाही की जनता को समर्पित की। वहीं एंबुलेंस के सुचारू संचालन और मेंटेनेंस के लिए मरवाही में 15 सदस्यीय एक ट्रस्ट का गठन किया है।
नवांगतुक जोगी के जन्म की खुशी में स्वर्गीय अजीत जोगी @amitjogi जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु उनकी ऐबुलेंस और दो व्हील चेयर नव गठित जिले @GMarwahi गौरेला-पेन्ड्रा और मरवाही की जनता को समर्पित- रेनु जोगी pic.twitter.com/kmO9yQmpJ1
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) August 8, 2020
पिछले दिनों अमित जोगी ने अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘आज ऋचा और मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण है। हमे माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला है। बिना पापा के आज यह खुशी अधूरी है, अपने पोते की नन्ही आंखें खुलने के बस कुछ दिन पहले पापा की आंखें बंद हो गई। लगता है मानो,पापा फिर से एक नया जीवन,नई उमंग के साथ,छतीसगढ़ महतारी की इस पावन मिट्टी में हमारे बच्चे के रूप में जन्म लेकर आये हैं।’