CM Bhupesh Baghel: लॉकडाउन पर फैसला कलेक्टर लेंगे

Chhattisgarh: लॉकडाउन नहीं बढ़ाएगी सरकार, ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में कलेक्टर लेंगे फैसला

Updated: Aug 07, 2020, 01:55 AM IST

photo courtesy : patrika
photo courtesy : patrika

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त रात्रि को लॉकडाउन खत्म हो रहा है। सरकार ने लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के मंत्री मौजूद थे। बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि जिन जिलों में संक्रमण ज्यादा है, वहां पर लॉकडाउन का फैसला पहले की तरह कलेक्टर ही कर सकेंगे। लॉकडाउन आगे बढ़ाने का अधिकार जिला कलेक्टर्स को दिया गया है। अब वे ही तय करेंगे कि जिले में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं।

प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर एक ट्विटर यूजर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ट्वीट कर पूछा है कि 'सर लॉकडाउन तो और नहीं बढ़ेगा न रायपुर में'?ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि भाई, शासन द्वारा ये अधिकार कलेक्टर को दिए गए हैं। वो नागरिकों और व्यापारियों से चर्चा करके फ़ैसला करेंगे। अगर राय लॉकडाउन नहीं बढ़ाने की हुई तो नहीं बढ़ाएंगे। यदि बढ़ायेंगे तो हम सबको घर के अंदर रहना पड़ेगा। सावधान रहें-सुरक्षित रहें।

बलौदाबाजार में 7 अगस्त से खुलेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान

बलौदाबाजार जिले में कोरोना चेन रोकने के लिए लगे लॉकडाउन की मियाद 6 अगस्त के बाद आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिले की दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान 7 अगस्त से कोरोना की रोकथाम के नियमों का पालन करते हुए खुल सकेंगी। दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुलने की परमीशन दी गई है। जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन का कहना है कि सभी को पहले से और ज्यादा सजग और सावधान रहने की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले से एक बार फिर मिले 9 कोरोना मरीज

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के रायपुर स्थित बंगले से बुधवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 7 कर्मचारी अभी वहां काम कर रहे थे, और दो ऐसे कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं, जो पिछले संक्रमितों के संपर्क में आए थे। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री के बंगले से 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। गौरतलब है कि बुधवार को छत्तीसगढ़ में 205 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10407 तक पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2465 हैं। अब तक 7871 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 71 लोगों की मौत हो चुकी है।