Independence Day: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ध्वजारोहरण

Independence Day 2020: पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन, ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ की नई सोच के साथ हो रहा है काम

Updated: Aug 16, 2020, 06:03 AM IST

Photo courtesy: lalluram
Photo courtesy: lalluram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। और प्रदेश की जनता को संबोधित किया। उन्होने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामना दी। प्रदेश में कोरोना काल में कोरोना वारियर्स के द्वारा किए गए कार्यों का सराहना की।

इस दौरान केवल गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया कोरोना के चलते सलामी परेड का आयोजन नहीं किया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि आजादी का यह पर्व हमें उन सेनानियों के प्रति कृतज्ञता, सम्मान और गर्व से भर देता है जिन्होंने हमारे लिए कुर्बानियां दीं। यह उन लोगों को भी याद करने का दिन है जिन्होंने इस आजादी को बचाए रखने के लिए आहूतियां दीं।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि प्रदेश में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण के पावन कार्य में प्रदेश की जनता की सहभागिता के लिए ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास कोष का गठन होगा। डॉ. राधाबाई डायग्नोस्टिक सेंटर योजना और ’पढ़ई तुंहर पारा’ योजना शुरू किया जाएगा। पैथोलॉजी लैब में सभी जांचें रियायती दरों पर होंगी। घरों में पहुंचकर नागरिक सेवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू होगी।विद्युत के पारेषण-वितरण तंत्र की मजबूती के लिए मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना शुरू होगी।

‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ में समुदाय की सहभागिता से ‘पढ़ई तुंहर पारा‘ योजना शुरू का जाएगी। ब्ल्यू टूथ आधारित व्यवस्था ‘बूल्टू के बोल‘ का उपयोग होगा। वार्ड कार्यालयों के बाद अब घर पहुंच सेवाओं के लिए नगरीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री मितान योजना शुरु होगी।महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी यूनिवर्सिटी, 4 नए उद्यानिकी डिग्री कॉलेज और एक खाद्य तकनीकी एवं प्रसंस्करण कॉलेज खुलेंगे। दुग्ध उत्पादन और मछली पालन को बढ़ावा देने 3 विशिष्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज भी खोले जाएंगे। वहीं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में महंत बिसाहू दास जी के नाम से उद्यानिकी महाविद्यालय खोला जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने राज्य में होने वाली नई नियुक्तियों और पदोन्नति के लिए गठित की जाने वाली समितियों में महिला प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी। प्रदेश में आगामी पांच वर्षों में सिंचाई क्षमता दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त 20 अगस्त को प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पुरखों के सपनों के अनुरूप विकसित करने के लिए राज्य सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ की नई सोच के साथ काम कर रही है। बुनियादी स्तर पर काम करते हुए सरकार ने किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी-नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी के संवर्धन के लिए सुराजी गांव योजना और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ शुरू की गई है।

गोधन न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण की पहल की गई है। आदिवासियों को वनअधिकार पट्टा और वनोपज का वाजिब दाम दिलाकर देकर उन्हें सक्षम बनाया जा रहा है। सरकार ने परंपरागत तीज-त्यौहारों के साथ ही पुरातन लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रयास भी शुरू किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस कोरोना-संकट की चुनौतियों के बीच मनाया जा रहा है, इसलिए संक्रमण से बचने के लिए हर तरह के एहतियात के साथ आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भी संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करें।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित करीब 100 प्रमुख व्यक्ति शामिल रहे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम केवल 45 मिनट का रखा गया। इसमें ध्वजारोहण, गार्ड ऑफ ऑनर, भाषण और कोरोना वारियर्स का सम्मान हुआ। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम नही हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने12  कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले कोरोना वारियर्स में पुलिस विभाग से ट्रैफिक डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर, आमानाका टीआई भरत लाल बरेठ और माना थाना के आरक्षक उत्तम ठाकुर भी शामिल हैं। इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर और नोडल अधिकारी डाक्टर अविनाश चतुर्वेदी, लैब टेक्नोलॉजिस्ट पवन कुमार साहू, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक स्वतंत्र रहंगडाले, जोन-2 के स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवानिया, सफाई सुपरवाइजर जोन-2 सुमीत दीप, सफाई कामगार सुकांती सोनी, नायब तहसीलदार प्रमोद पटेल, अतुल दुबे, सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा का कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया।