Chhattisgarh : coronavirus से एक दिन में दो की मौत  

Coronavirus : ब्लड कैंसर पीड़ित युवती औऱ HIV पीडित युवक की कोरोना से मौत

Publish: Jun 07, 2020, 06:04 AM IST

Photo courtesy : nikkei asian review
Photo courtesy : nikkei asian review

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर दो कोरोना पॉजिटव मरीजों की मौत हो गई। शनिवार सुबह एक युवती की और दोपहर को एक युवक की मौत हुई। मृतक युवक एड्स पीड़ित बताया जा रहा है। जबकि युवती ब्लड कैंसर पीड़ित थी। युवक का इलाज पहले सिम्स में इलाज चल रहा था। हालात बिगड़ने के बाद एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां आज उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं जगदलपुर की 19 वर्षीय युवती को ब्लड कैंसर था, उसका इलाज एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एक जून को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। एम्स रायपुर ने दोनों की मौत की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 922 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 669 है. वहीं 249 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में  कल कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से कोरबा में 40 नए मरीज मिले हैं। ये सभी प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र और गुजरात से आए थे। आज कोरोना के 4 नए मरीजों की पहचान की गई है जिनमें से रायपुर जिले के धरसींवा, अभनपुर और मोवा के बताए जा रहे हैं।