Marwahi By Election 2020: मरवाही में शाम 6 बजे तक 77 प्रतिशत मतदान,नतीजों के लिए 10 नवंबर का इंतजार

छत्तीसगढ़ के मरवाही में उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग , बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी डाला वोट, 6 बजे तक 77 फीसदी वोटिंग, EVM में कैद उम्मीदवारों की किस्मत

Updated: Nov 04, 2020, 06:02 AM IST

Photo Courtesy: Naidunia
Photo Courtesy: Naidunia

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक 77 प्रतिशत मतदान हुआ है। मरवाही के पोलिंग बूथों पर कोरोना से बचाव के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं के हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद प्रवेश दिया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। मरवाही से बीजेपी प्रत्याशी डाक्टर गंभीर सिंह अपनी पत्नी डाक्टर मंजू सिंह के साथ मतदान करने पहुंचे। उन्होंने अपने गृह ग्राम लटकोनी खुर्द की प्राथमिक शाला के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। 

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने अपने गृह ग्राम कुम्हारी में मतदान किया। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा भी उनके साथ मौजूद थे। वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

मरवाही में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। पोलिंग अधिकारी समेत मतदान दल पीपीई किट मास्क और ग्लब्ज पहने नजर आए। मतदान करने आए मतदाताओं को भी ग्लब्स दिए गए। पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजर से हाथ साफ करके ही एंट्री दी जा रही है। कोविड मरीज शाम पांच से 6 बजे के बीच वोट डाल सकेंगे। आखिरी का एक घंटा उनके लिए रिजर्व रखा गया है।

 मरवाही में कुल 1 लाख 91 हजार 4 मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।  यहां 97 हजार 267 महिला, 93 हजार 667 पुरुष और 4 थर्ड जेंडर वोटर है। जेसीसीजे का प्रत्याशी नहीं होने से बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। जोगी कांग्रेस ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है, हालांकि उसके दो विधायक कांग्रेस के साथ हैं। मरवाही उपचुनाव में कुल 286 मतदान केंद्रों में से 126 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।