स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 11 बच्चे हुए घायल

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चापा का मामला।

Publish: Feb 25, 2023, 11:42 AM IST

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में रफ़्तार का कहर जारी है। यहां भी लगातार एक न एक दिन सड़क हादसे हो ही रहे हैं। इन हादसों की श्रेणी में एक और हादसा जुड़ गया है, यहां स्कूली बच्चों से भरी वैन हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 11 बच्चे घायल बताए जा रहे है।  

घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सनसाइन स्कूल की वैन है जो स्कूल की छुट्टी के बाद सभी बच्चों को उनके घर को जा रही थी। तभी फगुरम के पेट्रोल पंप के पास स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में तकरीबन 15 बच्चे सवार थे, जिसमें 11 बच्चे घायल हुए है, तो वहीं 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीयों ने मौके पर पुलिस को दी मौके पर पहुंचकर पुलिस वैन के अंदर दबे बच्चों को बाहर निकाला, घायल बच्चों को फौरन जिला अस्पताल भेजा तो वहीं 4 बच्चों को रायगढ़ रेफ़र किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक हादसा वाहन चालक की लापरवाही के कारण हुआ। वैन में 15 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद ड्राइवर घायल बच्चों को छोड़ कर फ़रार हो गया। हम आगे की कार्रवाई शुरू कर रहे है।