Income Tax Return: आयकर रिटर्न भरने की तारीख फिर बढ़ी, अब 31 दिसंबर तक भर सकते हैं ITR

कोरोना और लॉकडाउन के कारण एक बार फिर बढ़ाई गई रिटर्न भरने की तारीख, इससे पहले आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख 31 नवंबर की गई थी

Updated: Oct 24, 2020, 11:22 PM IST

Photo Courtesy: Indianexpress.com
Photo Courtesy: Indianexpress.com

दिल्ली। कोरोना महामारी को देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आयकर जमा करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा है कि व्यक्तिगत कर दाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019 -20 का आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दी गई है। 

इस मामले में मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जिन करदाताओं को अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत है उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की सीमा 31 जनवरी 2021 कर दी गई है। जिन करदाताओं के लिए आईटीआर भरने की समय सीमा पहले 31 जुलाई 2020 थी, उन्हें अब 31 दिसंबर 2020 तक रिटर्न भरना होगा। 

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने मीडिया से बताया कि सरकार ने डायरेक्ट टैक्स असेसमेंट की डेडलाइन भी बढ़ा दी है। इसे अब 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है।