भोपाल में युवती ने गलती से खाई सल्फास की गोलियां, इलाज के दौरान हुई मौत

भोपाल के सुखी सेवनिया इलाके में रहने वाली 18 वर्षीय नेहा कुशवाहा की गलती से सलफास की गोलियां खाने से मौत हो गई।

Updated: Apr 01, 2025, 04:55 PM IST

Photo courtesy: Mint
Photo courtesy: Mint

भोपाल| शहर के सुखी सेवनिया इलाके में रहने वाली 18 वर्षीय नेहा कुशवाहा की सल्फास की गोलियां खाने से मौत हो गई। इस घटना पर परिजनों ने बताया कि, नेहा ने गलती से गोलियां खा ली थी। जिसके बाद उसे पटेल नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। 

नेहा सुखी सेवनिया इलाके के बरखेड़ा अब्दुल्ला गांव की रहने वाली थी। उसने आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। सोमवार को जब उसके पिता गेहूं के बोरे में सल्फास की गोलियां रख रहे थे, तब वह भी उसी कमरे में मौजूद थी। कुछ देर बाद जब पिता चले गए तो उसने गलती से सल्फास की गोली खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब उसके बाद घर लौटे तो उन्होंने नेहा को उल्टियां करते देखा जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें: रतलाम: प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को दो बार अस्पताल से लौटाया, ठेले पर हुई डिलीवरी, नवजात की मौत

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि कहीं नेहा ने सुसाइड तो नहीं किया। फिलहाल मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट और मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है।