शेयर बाजार में भूचाल, Sensex ने लगाया 1100 अंकों का गोता, निफ्टी का भी बुरा हाल
शेयर बाजार ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया और मार्केट ओपन होने के कुछ ही मिनटों में बीएसई का सेंसेक्स 1130 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 71,998 के स्तर पर पहुंच गया।
मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बेहद ही खराब रही। मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी खुलने के साथ ही क्रैश हो गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 755 अंकों की गिरावट के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में 1100 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं निफ्टी का भी बुरा हाल है।
सेंसेक्स 1,130 अंक की गिरावट के साथ 71,998 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 384 अंक की गिरावट रही। यह 21,647 के लेवल पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और सिर्फ 4 में तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। HDFC बैंक के शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार में अचानक आई इस बड़ी गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें तो फिलहाल, ईरान और पाकिस्तान में तनाव के कारण भू-राजनैतिक स्थिति बिगड़ने की संभावना का दबाव शेयर मार्केट में गिरावट के रूप में दिखाई देना माना जा रहा है।एक्सपर्ट्स के अनुसार इजरायल-हमास युद्ध के बाद अब ईरान और पाकिस्तान में तनाव के कारण जियो टेंशन फिर बढ़ने लगी हैं। इसके चलते मार्केट में ये गिरावट देखने को मिली है।
इससे पहले कल यानी 16 जनवरी को भी शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 199 अंक की गिरावट के साथ 73,128 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 65 अंक की गिरावट रही। यह 22,031 के लेवल पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली थी।