Google Kormo Jobs: अब गूगल की मदद से पाइए नौकरी

Corona Unemployment: कोरोना काल में गई नौकरी तो मिलेगी सहायता, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में काफी लोगों की मिली नौकरी

Updated: Aug 21, 2020, 03:59 AM IST

Photo Courtesy: Infometrix
Photo Courtesy: Infometrix

नर्ई दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने कहा कि वह अपना एंड्रायड ऐप ‘कोरमो जॉब्स’ भारत ला रही है। इससे नौकरी चाहने वालों को देशभर में खाली पदों को तलाशने और आवेदन करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने पिछले साल ‘गूगल पे’ के तहत रोजगार तलाश करने वालों को जोड़ने के लिये ‘जॉब्स’ पेश किया था। इसमें घरों तक सामान और सेवाएं पहुंचाने वाली कंपनियों, खुदरा और होटल जैसे उद्योगों में अवसरों को रखा जाता था। अब इस पेशकश को नए रूप में ‘कोरमो जॉब्स’ के रूप में लाया जाएगा।

गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक और परिचालन प्रमुख (कोरमो जॉब्स) बिके रसेल ने कहा कि ‘जॉब्स’ को 2018 में मूल रूप से बांग्लादेश में पेश किया गया था और उसके बाद इंडोनेशिया में ‘कोरमो जॉब्स’ ब्रांड के तहत पेश किया गया। पिछले साल गूगल ने, गूगल पे ऐप पर ‘जॉब्स एज ए स्पॉट’ ब्रांड के अंतर्गत इसी प्रकार की पेशकश की थी।

उन्होने एक ब्लॉगस्पॉट में लिखा है कि जोमैटो और डुनजो जैसी कंपनियां इस सेवा का उपयोग कर जरूरी कुशलता, अनुभव और स्थान विशेष की जरूरत के अनुसार उम्मीदवार तलाशने में सफल रहीं। मंच पर 20 लाख से अधिक सत्यापित रोजगार की जानकारी दी गई थी।

रसेल ने कहा, ‘‘इससे उत्साहित और महामारी के बाद रोजगार उपलब्ध कराने में मदद के इरादे से हम भारत में ‘कोरमो जॉब्स एंड्रॉयड ऐप’ ला रहे हैं। इससे नौकरी तलाश करने वालों को मदद मिलेगी और वे भारत में अपनी पसंद की नौकरियां तलाश कर सकेंगे और आवेदन कर सकेंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कंपनी नई विशेषताएं और रोजगार जोड़ने के लिये इसमें निवेश जारी रखेगी ताकि जरूरतमंद लोगों को इस सुविधा का पूरा लाभ हो सके।’’