Infosys के शेयर में लगा लोअर शर्किट, मार्केट कैप में 73,060 करोड़ रुपये की आई गिरावट

देश दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर में भारी गिरावट आई है। कंपनी के शेयर में 15 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर शर्किट लग गया है।

Updated: Apr 17, 2023, 06:29 PM IST

मुंबई। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर में आज भारी गिरावट आई है। कंपनी के शेयर में 15 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर शर्किट लग गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के मार्केट कैप में 73,060 करोड़ रुपये की कमी आई है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 12.21 फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,219 रुपये पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 14.67 फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,185.30 रुपये पर रहा। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,08,219.35 करोड़ रुपये पर आ गया।

इंफोसिस के शेयरों में गिरावट की वजह से देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के साथ इंफोसिस के फाउंडर नाराणमूर्ति और उनकी फैमिली को कुछ ही सेकंड्स में मोटा नुकसान हो चुका है। मूर्ति और उनके परिवार से ज्यादा एलआईसी के पास इंफोसिस का स्टेक है। इंफोसिस के खराब आए आंकड़ों की वजह से आज कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं। सुबह 10 फीसदी की गिरावट के बाद, एलआईसी के लिए होल्डिंग वैल्यू कुछ ही सेकंड में 3,907 करोड़ रुपये घटकर 35,166 रुपये रह गई।

मूर्ति परिवार के नुकसान के बारे में बात करें तो कंपनी में रोहन मूर्ति की हिस्सेदारी की वैल्यू 8,444.47 करोड़ रुपये था, जो आज 844 करोड़ रुपये घटकर 7,600 करोड़ रुपये रह गया। ब्रिटिश पीएम की पत्नी और नारायण मूर्ति की बेटी की हिस्सेदारी 1.07 फीसदी है जिसकी गुरुवार को वैल्यू 5,409.58 करोड़ रुपये थी, जो आज 541 करोड़ रुपये घटकर 4,868.66 करोड़ रुपये रह गई। नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा एन मूर्ति के पास गुरुवार को बंद होने तक 4,797.69 करोड़ रुपये की 0.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो 480 करोड़ रुपये घटकर 4317.96 करोड़ रुपये रह गई।