मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 4% महंगाई भत्ते का एरियर, चार समान किस्तों में होगा भुगतान
मध्य प्रदेश के लगभग 7.50 लाख सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ते (डीए) की बढ़ोतरी के आधार पर एरियर देने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
मध्य प्रदेश के लगभग 7.50 लाख सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ते (डीए) की बढ़ोतरी के आधार पर एरियर देने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। आयुक्त कोष एवं लेखा ने यह सुनिश्चित किया है कि एरियर का भुगतान चार समान किस्तों में किया जाएगा। एरियर की गणना के लिए 'एरियर केल्कुलेशन शीट' का उपयोग किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक किस्त को समय पर और व्यवस्थित रूप से वितरित करने के प्रावधान किए गए हैं। अक्टूबर 2024 में देय डीए की पहली किस्त की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जिला कोषालय अधिकारियों को इसकी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है, जबकि दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक दी जाने वाली किस्तों की सुविधा भी जल्द ही शुरू की जाएगी।
शासन के निर्देशानुसार, कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दिसंबर 2024 में मिलेगी। इसके लिए कोषालय अधिकारियों को समयबद्धता का पालन करने और एरियर वितरण की प्रक्रिया को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कर्मचारियों को किसी प्रकार की देरी का सामना न करना पड़े। अक्टूबर 2024 के डीए एरियर का भुगतान करने के लिए 'पे-रोल एरियर केल्कुलेशन' (इंटरनल प्रोसेस) का चयन किया जाएगा।
दरअसल, सरकार ने अक्टूबर 2024 से डीए का नगद लाभ प्रदान किया था, लेकिन दिवाली के कारण अक्टूबर माह का वेतन पहले ही 25 से 29 अक्टूबर के बीच वितरित कर दिया गया था। डीए बढ़ोतरी की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को की थी, जिसके चलते अक्टूबर का डीए एरियर अलग से दिया जा रहा है। आगामी महीनों में दिसंबर 2024 और जनवरी, फरवरी, मार्च 2025 के दौरान कर्मचारियों को पिछले नौ महीनों का डीए एरियर चार समान किस्तों में वितरित किया जाएगा, ताकि इसे व्यवस्थित और सुगम तरीके से संपन्न किया जा सके।
आयुक्त ने जिला कोषालय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि एरियर भुगतान की पूरी जानकारी सभी अधीनस्थ कोषालय और संबंधित विभागों के आहरण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) तक पहुंचाई जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एरियर की गणना और वितरण में किसी प्रकार की परेशानी न आए और सभी प्रक्रिया समय पर और सही ढंग से संपन्न हो सके।