महाराष्‍ट्र में INDIA गठबंधन के विधायकों का शपथ लेने से इनकार, कहा- भाजपा EVM से जीती है चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा में आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार सहित सत्तारूढ़ दलों के कई सदस्यों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ।

Updated: Dec 07, 2024, 04:02 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा का 3 दिवसीय स्पेशल सेशन शनिवार को शुरू हुआ। प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस, दोनों डिप्टी CM एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ दिलाई। आज सभी 288 विधायकों को शपथ लेनी थी, लेकिन INDIA गठबंधन के विधायकों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया।

शनिवार को शपथग्रहण के दौरान उद्धव गुट वाली शिवसेना के विधायकों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया। साथ ही एमवीए के भी अन्य विधायकों ने शपथ नहीं ली। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने इसलिए आज शपथ नहीं ली। क्योंकि हमें ईवीएम पर संदेह है. यह जनता का जनादेश नहीं है। इसके बाद उद्धव गुट के विधायकों ने सदन का वॉकआउट कर दिया।

शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- हमने फैसला किया है कि हमारे विधायक आज शपथ नहीं लेंगे। अगर ये जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया। हमें EVM पर शक है।

विपक्ष के वॉकआउट पर डिप्टी CM अजित पवार ने कहा, 'आज विपक्ष ने वॉकआउट किया है। चुनाव हुआ है और लोगों ने हमें जिताया है। अभी वॉकआउट करने से कुछ नहीं होने वाला है। अगर उनको कुछ करना है तो चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए।'

यह भी पढे़ं: BJP को फिर से समर्थन देते ही अजित पवार को मिला तोहफा, एक हजार करोड़ की जब्त संपत्ति होगी रिलीज

विधायकों की शपथ और अध्यक्ष के चुनाव के बाद 9 दिसंबर को ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा। नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 से 21 दिसंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 5 दिसंबर को शपथ के बाद कहा था कि शीतकालीन सत्र से पहले नए मंत्रिमंडल की घोषणा कर दी जाएगी।