Mukesh Ambani : छठे सबसे अमीर आदमी

Jio : तीन दिन के भीतर दुनिया के सातवें से छठे अमीर बने, गूगल के संस्थापकों सर्जे ब्रिन और लैरी पेज को पीछे छोड़ा

Publish: Jul 16, 2020, 03:57 AM IST

Courtesy : Navbharat times
Courtesy : Navbharat times

मुकेश अंबानी तीन दिन में दुनिया के सातवें अमीर से छठे अमीर बन गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 72.4 अरब डॉलर हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के चलते मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले 22 दिनों में करीब 7.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। सोमवार को रिलायंस के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई है, जिससे उनकी संपत्ति करीब 2.17 अरब डॉलर बढ़कर 72.4 अरब डॉलर हो गई है।

मुकेश अंबानी को रिलायंस के शेयरों में बढ़त का फायदा मिला है। वहीं कोरोना के दौर में अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का लाभ भी उन्हें मिला। इस गिरावट के चलते गूगल के को-फाउंडर लैरी पैज की नेटवर्थ 71.6 अरब डॉलर पर आ गई। वहीं गूगल की स्थापना करने वाले सेरजे ब्रिन की दौलत 69.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

मुकेश अंबानी पिछले कई साल से लगातार देश के साथ-साथ एशिया के सबसे धनी शख्स हैं । वहीं दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र एशियाई हैं। मुकेश अंबानी ने गूगल के संस्थापकों सर्जे ब्रिन और लैरी पेज को पछाड़ दिया है। वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। तीन दिन के भीतर ही वह दुनिया के सातवें से छठे अमीर बने हैं। मुकेश अंबानी एशिया महाद्वीप से इकलौते ऐसे इंसान हैं, जिनका नाम दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शुमार है।

दुनिया के अमीर लोगों के लिस्ट में पहले नंबर पर अमेजन के CEO जेफ बेजोस हैं। उनकी नेटवर्थ 184 अरब डॉलर है। इसके बाद छह सबसे अमीर व्यक्तियों में बिल गेट्स की नेटवर्थ 115 अरब डॉलर है। तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट  हैं। जिनकी नेटवर्थ 94.5 अरब डॉलर है। चौथे नंबर में मार्क जुकरबर्ग  हैं। इनकी नेटवर्थ 90.8 अरब डॉलर है। वहीं पांचवे नंबर में स्टेले बालमर हैं जिनकी नेटवर्थ 74.6 अरब डॉलर है और छठवे स्थान पर मुकेश अंबानी ने कब्जा जमाया है जिनकी नेटवर्थ 72.4 अरब डॉलर हैं।

साल 2020 की शुरुआत से ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगातार ग्रोथ की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में एक के बाद एक 13 निवेशक पैसे लगा चुके हैं। इनमें से एक फेसबुक भी है। इन निवेशों से अंबानी को 1,18,000 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। सोमवार की तेजी की वजह भी यह निवेश ही था, क्योंकि रविवार को ही 13वें निवेशक Qualcomm Ventures ने जियो प्लेटफॉर्म्स की 0.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदते हुए 730 अरब रुपये के निवेश का ऐलान किया था।