Rise in gold prices: सोना 53013 रुपए प्रति दस ग्राम

लगातार दसवें दिन बढ़ी सोने की कीमत, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सोने की मांग 70 फीसद घटी

Updated: Jul 31, 2020, 03:53 AM IST

नई दिल्ली। देश के घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का दौर लगातार जारी है। गुरुवार को गोल्ड कीमतों में लगातार 10वें दिन भी उछाल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 0.21% बढ़कर 53,300 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 10 दिनों में कीमती सोने के दाम 5,500 प्रति 10 ग्राम या लगभग 11% बढ़ गए हैं। हालांकि एमसीएक्स पर चांदी के दाम 0.22% गिरकर 65,212 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।

साल 2020 में 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी सोने की कीमत

मुंबई के बुलियन बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 53,015 रुपए प्रति दस ग्राम थी। यह अब तक का सबसे महंगा स्तर है। सोने के दामों में वृद्धि डॉलर में कमजोरी की वजह से हुई है। सोना के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस साल में इसकी कीमतें 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। वहीं पिछले सत्र में, सोना 1.4% या 730 रुपये महंगा हुआ। बुधवार को हुए कारोबार के दौरान सोने ने 53,399 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया था।

अप्रैल से जून के दौरान घटी सोने की मांग

भारत में इस साल की पहली तिमाही याने अप्रैल से जून के दौरान सोने की मांग में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना के चलते भारत में सोने की मांग 70 फीसद घटकर 63.7 टन रह गई है। विश्व स्वर्ण परिषद की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सोने की मांग में इस कमी का कारण कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन है। वहीं पिछले साल भारत में सोने की मांग 213.2 टन थी।

विश्व स्वर्ण परिषद की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की कीमत के हिसाब से अप्रैल-जून तिमाही में भारत में मांग 57 फीसद घटकर 26,600 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 62,420 करोड़ रुपये रही थी।