Laxmii: अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी ने विदेशों में की अच्छी कमाई

खराब रिव्यू के बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म का अच्छा प्रदर्शन, दुबई में एक करोड़ से ज्यादा का हुआ बिजनेस

Updated: Nov 17, 2020, 06:12 PM IST

Photo Courtesy: Firstpost
Photo Courtesy: Firstpost

ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी अब भी भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार कर रही है। इस फिल्म विदेशी थियेटर्स में रिलीज किया गया है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, पापुआ न्यू गिनी और सऊदी अरब के सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। देशी धरती पर फिल्म को भले ही कोई खास रिस्पांस नहीं मिला हो, लेकिन विदेशों में उसकी कमाई अच्छी हो रही है। 

सऊदी अरब के थियेटर में फिल्म लक्ष्मी का कुल कलेक्शन 1.46 करोड़ रुपये रहा। फिल्म ने इस वीकेंड में पिछले वीकेंड से ज्यादा बिजनेस किया। फिल्म ने इस रविवार आठ लाख 63 हजार रुपये और शनिवार को 13 लाख रुपये की कमाई की है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी शेयर की है। यूएई में 1.46 करोड़ का कलेक्शन रहा, वहीं ऑस्ट्रेलिया में 70.48 लाख, फिजी में 17.16 लाख और न्यूजीलैंड में 60 लाख का बिजनेस हुआ है।

भारत में फिल्म लक्ष्मी 9 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई थी। लक्ष्मी ने व्यूअरशिप के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को ओटीटी पर सबसे ज्यादा बार देखा गया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ट्रांस जेंडर के रोल में हैं। कियारा आडवाणी भी फिल्म में नजर आई हैं। गौरतलब है कि विवाद की वजह से फिल्म का नाम लक्ष्मी बम से बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया था।