Saif Ali khan: फिल्म आदिपुरुष में बनेंगे विलन
Adipurush: 2021 में शुरु होगी फैंटसी एपिक ड्रामा फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग, डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म में भी सैफ अली खान होंगे खलनायक

एक बार फिर निर्देशक ओम राउत की फिल्म में सैफ अली खान नजर आ सकते हैं। ब्लॉक बस्टर फ़िल्म तान्हाजी के डायरेक्टर अब अपनी अगली फिल्म आदिपुरुष बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में हीरो होंगे बाहुबली फेम प्रभास कुमार, वहीं इस फिल्म में खतरनाक विलन का किरदार सैफअली खान निभाने वाले हैं।
फिल्म डायरेक्टर ओम राउत ने अपनी अपकमिंग एपिक ड्रामा फ़िल्म आदिपुरुष की ऑफिशियल एनाउंसमेंट भी कर दी है। खबर है कि यह फिल्म टी-सीरिज के बैनर तले बनेगी। ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में लीड रोल में प्रभास होंगे। फिल्म आदिपुरुष की कहानी बुराई पर अच्छाई की जीत पर केंद्रित होगी। खबर है कि सैफ अली खान का किरदार खरतनाक खलनायक का होगा।
सैफ के रोल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। आदिपुरुष फैंटसी ड्रामा फिल्म होगी। ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज़ की जाएगी इसके अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में में ये फिल्म डब की जायेगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है। फिल्म में जाने-माने सुपरस्टार 'प्रभास' लीड रोल में नज़र आयेंगे। इस फिल्म की शूटिंग साल 2021 में में शुरू होगी और फिल्म साल 2022 तक रिलीज़ होगी। यह फिल्म भगवान राम के जीवन पर आधारित होगी।
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और ओम राउत फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में काम कर चुके हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ सैफ को भी दर्शकों से तारीफ मिली थी। जिसके बाद तान्हाजी के निर्देशक ओम राउत अपनी अगली फिल्म ’आदिपुरूष’ के बारे में सैफ से चर्चा की है।
आदिपुरुष फिल्म के बारे में निर्देशक ओम राउत का कहना है कि, 'हम एक जुनून के साथ इस फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं। और अपने दर्शकों से वादा करते हैं कि उन्हें ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ होगा.'। फिल्म आदिपुरुष फिलहाल प्री-प्रोडक्शन के चरण में है।