Saumya tandon: भाभी जी ने छोड़ा घर
Bhabhiji Ghar Par Hain: गोरी मैम सौम्या टंडन ने भाभी जी घर पर हैं को कहा अलविदा

गोरी मेम, अनीता भाभी के रोल में फैंस का मनोरंजन करने वाली सौम्या टंडन ने अपना शो छोडने का फैसला कर लिया है। भाबीजी घर पर हैं की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपनाे 5 साल पुराने सीरियल को अलविदा कह दिया है। खबर है कि वे बिगबॉस 14 में नजर आ सकती हैं। सौम्या साल 2015 में शुरू हुए इस शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रही हैं। खबर है कि सौम्या की जगह इस शो में ‘कांटा लगा’ एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ले सकती हैं।
अनीता भाभी याने सौम्या टंडन ने मीडिया को बताया कि वे इस शो के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करने का फैसला कर चुकी हैं। 21 अगस्त को वो आखिरी बार इस सीरियल के लिए शूट करेंगी। सौम्या टंडन का कहना है कि वह एक आर्टिस्ट के तौर पर बढ़ने की इच्छा रखती हैं। अब वो किसी ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहती हैं, जिसमें एक आर्टिस्ट के तौर पर बढ़ने का स्कोप हो।
सौम्या का कहना है कि भाबीजी ने उनके करियर में ग्रोथ थी नाम और शोहरत भी दी। लेकिन वो पिछले करीब 5 साल से इस कैरेक्टर को प्ले कर रही हैं और अगले पांच साल तक खुद को वही काम करते नहीं देख सकतीं। उन्होने कहा कि ये मेरा अव्यावहारिक फैसला है, क्योंकि मैं एक जमे-जमाए फेमस शो को छोड़ रही हूं, लेकिन मैंने महसूस किया कि सिर्फ एक रेगुलर सैलेरी के साथ काम करते रहना काफी नहीं है।
गौरतलब है कि सौम्या टंडन यूं तो भाभी जी से पहले भी कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। वह करीना कपूर के साथ फिल्म 'जब वी मेट' में भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन उनकी असली पहचान 'भाभी जी घर पर हैं' शो से ही मिली है। आपको बता दें की इसी शो की अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं शिल्पा शिंदे बिगबॉस 11 की विनर रह चुकी हैं।