सोनू सूद ने ज़रूरतमंदों की मदद के लिए 10 करोड़ का कर्ज लिया, अपने दुकान-मकान रखे गिरवी

हमेशा ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद ने अपनी मुहिम को जारी रखने के लिए मुंबई में अपने 6 महंगे फ़्लैट्स और दो 2 दुकानों को गिरवी रख दिया है

Updated: Dec 09, 2020, 11:25 PM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

मुंबई। एक्टर सोनू सूद हमेशा ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए चर्चा में रहते हैं। कई बार लोग ये सवाल भी पूछते रहे हैं कि आखिर लोगों की मदद के लिए वो इतने पैसे कहां से लाते हैं। न्यूज़ पोर्टल मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट ने इस सवाल का ऐसा जवाब दिया है, जिसे सुनकर लोगों की नज़र में सोनू सूद की इज़्ज़त और बढ़ जाएगी। वेबसाइट ने बताया है कि लोगों की मदद के लिए पैसे जुटाने के मकसद से सोनू सूद ने अपनी संपत्ति गिरवी रखकर बैंक से दस करोड़ रुपये का कर्ज़ ले लिया है। 

मनीकंट्रोल के मुताबिक उसके पास सोनू सूद के संपत्ति गिरवी रखकर कर्ज़ लेने के दस्तावेजी सबूत भी मौजूद हैं, जिनके मुताबिक उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में अपनी 8 प्रापर्टीज गिरवी रखी हैं। इन संपत्तियों में 2 दुकानें और 6 फ्लैट्स हैं। सोनू सूद के साथ-साथ उनकी पत्नी सोनाली भी इन संपत्तियों की साझा मालिक हैं।

बताया जा रहा है कि सोनू की गिरवी रखी प्रापर्टीज़ इस्कॉन मंदिर के पास एबी नायर रोड पर स्थित हैं। दोनों दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर हैं, जबकि छह फ्लैट्स शिव सागर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में हैं। सोनू सूद ने इन  संपत्तियों को गिरवी रखकर 10 करोड़ रुपये कर्ज़ लेने के लिए 5 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भी अदा की है।

15 सितंबर को एक एग्रीमेंट साइन किया गया था और इसे 24 नवंबर को रजिस्टर्ड किया गया था। लॉकडाउन के वक्त से ही सोनू सूद गरीबों के मसीहा बने हुए हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने, खाना-खिलाने, लोगों के रहने के लिए घर बनवाने, पढ़ाई और इलाज के लिए अपनी कीमती चीजों को गिरवी रखा है। उन्होंने 10 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है ताकि वे लोगों की मदद कर सकें।

सोनू सूद प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में भी मदद कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासी रोजगार डॉट कॉम (http://pravasirojgar.com) के जरिए लोगों को रोजगार के मौके भी प्रदान कर रहे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने 30 जुलाई को अपने बर्थडे के मौके पर शुरु की थी। कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे है। उन्होंने एक मैसेज और फोन पर लोगों की मदद की है, जिसके बाद लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा देने से गुरेज नहीं किया।

अगस्त महीने में सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनके पास  '1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टाग्राम मैसेज, 6741 ट्विट्टर मैसेज के जरिए मदद मांगी गई थी। उन्होंने कहा था कि उनके लिए सभी तक पहुंचना असंभव है। वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अगर कोई छूट रहा है, तो वो उनसे माफी मांगना चाहते हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद की इन कोशिशों के लिए यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम ने उन्हें एसडीजी स्पेशल यूनिटेरियन एक्शन अवार्ड से नवाजा था।