73 वें एमी अवॉर्ड्स की मची धूम, द क्राउन और टेड लास्सो का रहा दबदबा

टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्रेस्टीजियस अवार्ड फंक्शन का आयोजन, बेस्ट एक्टर ड्रामा कैटेगरी में ओलिविया कोलमैन और जोश ओ कॉनर ने जीता अवार्ड, रुपॉल प्राइमटाइम सबसे ज्यादा बार अवार्ड जीतने वाले अश्वेत एक्टर बने

Updated: Sep 21, 2021, 07:22 AM IST

Photo Courtesy: social media
Photo Courtesy: social media

73 वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस साल लॉस एंजिलिस के एलए लाइव एंटरटेनमेंट परिसर में अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया। जिसे कई प्लेटफार्म्स पर लाइव दिखाया गया। पिछले साल अवार्ड शो डिजिटल तरीके से हुआ था। 

 इस साल एमी अवार्ड्स में द क्राउन का दबदबा रहा। इस शो ने सभी प्रमुख ड्रामा कैटेगरी में अवॉर्ड जीते। इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट एक्टर (ड्रामा) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर जैसे सभी प्रमुख अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं द क्राउन ने ही बेस्ट राइटिंग और डायरेक्शन का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। ओलिविया कोलमैन ने बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) और जोश ओ कॉनर ने बेस्ट एक्टर (ड्रामा) का इनाम जीता।

ओलिविया कोलमैन को ड्रामा सीरीज और बेस्ट एक्ट्रेस श्रेणी के साथ 7 अवार्ड्स प्रदान किए गए हैं। उन्होंने 7 अवार्ड्स अपने नाम कर अपना दबदबा बनाए रखा। उनका शो यौन उत्पीड़न से संबंधित निजी अनुभवों से इंस्पायर्ड है।

इस शो में राइटर एक्ट्रेस मिशाएला कोएल अराबेला का रोल प्ले करती हैं। जो एक नाइट क्लब में नशीला दवा खिलाए जाने के बाद यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाती हैं। बावजूद इसके वे अपनी लाइफ को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करती हैं। कोएल का कहना है कि वे इस शो की स्टोरी को यौन उत्पीड़न के शिकार रहे हर एक शख्स को समर्पित करना चाहती हैं। वहीं नेटफ्लिक्स के शो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय में महारानी के किरदार के लिए ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है।

73 वें एमी अवॉर्ड्स में टेड लासो के लिए जेसन सुदेकिस को चार अवार्ड्स से नवाजा गया। जेसन सुदेकिस ने एपल अीवी प्लस के शो टेड लासो में लीड रोल प्ले किया है। वे चार अवार्ड्स अपने नाम कर दूसरे सबसे बड़े विनर बनकर सामने आए हैं। HBO पर प्रसारित टेड लासो का मुकाबला केट विंसलेट स्टारर मेयर ऑफ ईस्टटाउन और जीन स्मार्ट स्टारर हैक्स से था।

 73वें एमी अवार्ड में टीवी स्टार रुपॉल प्राइमटाइम ने चौथी बार एमी अवार्ड जीता है। वे सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाली अश्वेत हस्ती बन गए हैं। रुपॉल के शो र्ड्रैग रेस ने कई कैटेगरी में अवार्ड्स अपने नाम किए है। जबकि इस कैटेगरी में नेल्ड इट,  द अमेजिंग रेस, द वॉयस और टॉप शेफ जैसे शोज भी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे।