Fertilizer Crisis: उपचुनाव के क्षेत्रों में भेजी खाद, विंध्य में किसान परेशान

MP Assembly By Poll: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शिवराज सरकार पर लगाया चुनाव क्षेत्रों में ज़्यादा खाद भेजने और खाद की कालाबाजारी को बढ़ावा देने का आरोप

Updated: Aug 19, 2020, 06:58 AM IST

photo courtesy : file photo facebook
photo courtesy : file photo facebook

भोपाल। मध्यप्रदेश में 26 सीटों पर उपचुनाव होना है। शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही उपचुनाव वाले क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए ख़ज़ाना खोल दिया है। इतना ही नहीं इन इलाक़ों में ख़ास ध्यान रखा जा रहा है कि किसानों को किसी तरह का संकट नहीं आए। खाद की कमी को देखते हुए प्रदेश के अन्य हिस्सों की खाद भी उप चुनाव वाले इलाक़ों में भेज दी गई है। इस कारण विंध्य सहित अन्य क्षेत्रों में खाद का संकट हो गया है। किसान काला बाज़ारी के शिकार हैं। उन्हें महँगे दाम पर खाद ख़रीदनी पड़ रही है।

विंध्य में खाद की कालाबाजारी का मामला उठाते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह नेआरोप लगाया है कि सरकार ने किसानों और आम जनता को उसके हाल में छोड़ दिया है।सरकार का ध्यान केवल उन क्षेत्रों में है जहाँ जहाँ चुनाव होने है। सरकार ने विंध्य के किसानों की हिस्से की खाद उन क्षेत्रों में भेज दी गई है जहाँ चुनाव होने हैं।

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा है कि सरकार के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से बिचौलियों की चांदी हो गयी है और वो मनमाने दाम पर किसानों को खाद बेच रहे हैं। हताश और परेशान किसान 266 रुपये की यूरिया 500 रुपये में लेने के लिए मजबूर है। 

सरकार की सरपरस्ती में ही रही है लूट
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी गोदाम एवं समितियों से खाद गायब कर दी गई है। जिसकी वजह से निजी दुकानदार किसानों को खुलेआम लूट रहे हैं। अजय सिंह ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी महकमे को जानकारी होने के बाबजूद अधिकारी न तो खाद की कालाबाजारी रोक पा रहे हैं और न ही निजी दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर पा रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि खाद की कालाबाजारी और किसानों के साथ लूट सरकार की सरपरस्ती में हो रही है।

सत्ता हथियाने के बाद खुलेआम डकैती डाल रही है सरकार
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आप केवल उन क्षेत्रों के मुख्यमंत्री नहीं हैं जहाँ चुनाव होने हैं। षडयंत्रों के दम पर सत्ता हंथिया लेने का यह मतलब नही की गरीब किसानों की जेब में खुलेआम डकैती डाली जाए । कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए को वो किसानों की पीड़ा को समझें और खुलेआम हो रही खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए किसानों को सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराएं |