Crisis during corona : कोरोना के बाद टिड्डी दल का हमला

Corona guideline : सारी हरियाली नष्ट करने की चेतावनी

Publish: May 19, 2020, 06:35 AM IST

Photo courtesy : naidunia
Photo courtesy : naidunia

देशभर में कोरोना का कहर थमा नहीं था कि मध्यप्रदेश के किसानों के लिए दूसरी समस्या आ खड़ी हुई है। ये है राजस्थान से आने वाला टिड्डी दल, जिसकी चेतावनी उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग रतलाम ने जारी की है। इसके अनुसार राजस्थान से बड़ी संख्या में टिड्डियां मध्यप्रदेश की तरफ आ रही हैं। मध्यप्रदेश के नीमच और मंदसौर जिले में टिड्डियों ने अपना आतंक फैलाना शुरू कर दिया है। रतलाम जिले की सीमा राजस्थान से लगी हुई है। जिससे टिड्डियों के आने की संभावना बढ़ गई है। रतलाम जिले में सरकारी विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी कर दी है।

आशंका है कि ये टिड्डियां खेत में मौजूद फसल की हरी पत्तियों को तुरंत चट कर जाती हैं।  एक साथ हजारों की संख्या में टिड्डियां खेत पर पहुंचती हैं, जिन्हे सम्हालना कठिन कार्य है । किसानों को सलाह दी गई है कि यदि खेत पर टिड्डी दल दिखाई दे तो खेत में पंखा, कल्टीवेटर चला दें । साथ ही खेत के आसपास तेज और कर्कश आवाज करें और जल्द से जल्द प्रशासन को इसकी सूचना दें। ताकि प्रशासन की ओर से टिड्डी दल को भगाने का काम किया जा सके